दोपहर 11 बजे के बाद पुलिस की गश्ती हो जाती तेज

पूर्णिया। लॉकडाउन को लेकर लोग अधिक से अधिक घर पर रहे और संक्रमण को कम समय में समा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:59 PM (IST)
दोपहर 11 बजे के बाद पुलिस की गश्ती हो जाती तेज
दोपहर 11 बजे के बाद पुलिस की गश्ती हो जाती तेज

पूर्णिया। लॉकडाउन को लेकर लोग अधिक से अधिक घर पर रहे और संक्रमण को कम समय में समाप्त करने के लिए पुलिस अनावश्यक घर से निकलने वालों की खैर ले रही है। गाइडलाइन के अनुसार दोपहर 11 बजते ही पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतर आते हैं। पुलिस गश्ती तेज हो जाती है ताकि समय से सब कुछ बंद कराकर निर्देश का पालन कराया जाए। वहीं सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक माइकिग कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और अति आवश्यकता पर ही घर से निकलने का संदेश दिया जाता है।

शुक्रवार को दोपहर 11 बजे के बाद सड़क पर लोगों की आवाजाही की खबर पुलिस पदाधिकारी को मिली। तुरंत सदर डीएसपी सहित केहाट, सहायक खजांची थाना पुलिस सड़क पर उतरकर निगरानी शुरू की। इस दौरान सड़क पर आवाजाही कर रहे गाड़ी चालकों को रोककर पूछाताछ की गई। अनिवार्य काम से बाहर निकलने वाले को तो पुलिस जाने दी वहीं बिना काम बहाना बनाने वाले पर सख्ती के लिए डंडा चलाई गई। पुलिस पदाधिकारी शहर के आरएनसाह चौक, आस्था मंदिर चौक, खीरू चौक, रजनी चौक, गिरजा चौक सभी बाजार में घूमते रहे। यहां तक कि गली-मोहल्ला में भी लोगों की भीड़ देखकर पुलिस वहां पहुंची और लोगों को अलग-अलग दूरी बनाकर घर में रहने का निर्देश दिया। लॉकडाउन के बाद भी अभी संक्रमण कम नहीं हो रहा है। अभी लोगों को और अधिक सतर्क और सजग रहने की जरूरत है ताकि गाइडलाइन का पालन कर स्वयं के साथ समाज को भी संक्रमण से सुरक्षित रख सके।

chat bot
आपका साथी