बनमनखी चीनी मिल खुलने की संभावना बढ़ी, निवेशक आए सामने

वर्षों से बंद पड़े बनमनखी चीनी मिल अब फिर से धुआँ देने लगेगा ।मिल चलाने के लिए मुंबई की रेहाजा एवं प्रसाद कंपनी आगे आई है तथा एक हजार करोड़ रूपये निवेश करने के लिए तैयार है। सोमवार को कंपनी के निदेशक गोपाल प्रसाद के साथ-साथ कंपनी के मुख्य सचिव केडी सिंह बिहार सरकार के गन्ना विभाग के संयुक्त सचिव राम गोविद सिंह एवं बियाडा के अधिकारियों के साथ बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती एवं पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने मिल परिसर का निरीक्षण किया।निवेशक रहेजा एवं प्रसाद कंपनी के निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया की कंपनी का एक हजार करोड़ रूपये रखा है तथा कंपनी इस मिल को लेने के लिए तैयार है। इसके अलावा सरकार को निर्धारित राशि भुगतान के लिए भी तैयार हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 11:16 PM (IST)
बनमनखी चीनी मिल खुलने की संभावना बढ़ी, निवेशक आए सामने
बनमनखी चीनी मिल खुलने की संभावना बढ़ी, निवेशक आए सामने

बनमनखी (पूर्णिया)। वर्षों से बंद पड़े बनमनखी चीनी मिल अब फिर से धुआँ देने लगेगा ।मिल चलाने के लिए मुंबई की रेहाजा एवं प्रसाद कंपनी आगे आई है तथा एक हजार करोड़ रूपये निवेश करने के लिए तैयार है। सोमवार को कंपनी के निदेशक गोपाल प्रसाद के साथ-साथ कंपनी के मुख्य सचिव केडी सिंह ,बिहार सरकार के गन्ना विभाग के संयुक्त सचिव राम गोविद सिंह एवं बियाडा के अधिकारियों के साथ बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती एवं पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने मिल परिसर का निरीक्षण किया।निवेशक रहेजा एवं प्रसाद कंपनी के निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया की कंपनी का एक हजार करोड़ रूपये रखा है तथा कंपनी इस मिल को लेने के लिए तैयार है। इसके अलावा सरकार को निर्धारित राशि भुगतान के लिए भी तैयार हैं । कंपनी के निदेशक श्री प्रसाद ने बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती एवं पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि से कहा कि, वियाडा हमसे राशि प्राप्त कर हमें एलाटमेंट लेटर दे दे हम तुरंत काम प्रारंभ कर देंगे ।उन्होंने बताया की पूर्व में यहाँ से 1 हजार क्विटल प्रति दिन चीनी का उत्पादन होता था परन्तु हम पांच हजार टन प्रतिदिन चीनी का उत्पादन करेंगे तथा साथ ही साथ इथनॉल का उत्पादन करेंगे एवं 30 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा । कंपनी के अधिकारी इस मिल परिसर को देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे तथा वहां उपस्थित हजारों लोग भी मिल खुलने की सूचना से रोमांचित हो रहे थे। सनद रहे कि बनमनखी चीनी मील वर्ष 1997-98 से पूरी तरह से बंद है तथा मील की जमीन सरकार ने वियाडा को स्थानांतरित कर दिया है । गन्ना मंत्री ने कहा रूकेगा मजदूरों का पलायन----- बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती ने कहा कि मिल खुलने से इलाके के किसान तो खुशहाल होंगे ही साथ ही साथ गरीब मजदूरों का पलायन रूकेगा तथा बेरोजगारी भी दूर होगी। मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि, मिल का एक बार फिर से खुलना एक बड़ उपलब्धि होगी ।निवेशक की सामने आनेवाली सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा ।इस मौके पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि एवं गन्ना मंत्री बीमा भारती के साथ-साथ नगर भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सुरेश सेठिया, बी कोठी मंडल अध्यक्ष मंटू दास, अमितेश सिंह, गजेन्द्र ऋषि, स्वप्न कुमार के साथ-साथ अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी