जरूरतमंदों का हेल्थ चेकअप व कोरोना को लेकर किया जागरूक

रेडियो स्टेशन रोड स्थित सहयोग संस्था परिसर में सहयोग अध्यक्ष डॉ. अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा विभिन्न प्रकार से रोगों से ग्रसित जरूरतमंद लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर होम्योपैथिक दवा भी वितरित की गई। कमर दर्द कब्ज गैस त्वचा रोग से पीड़ित व्यक्ति ने अपना निशुल्क इलाज करवाया। डॉ. अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए निशुल्क मॉस्क और इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा भी वितरित की गई। लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने का सलाह दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:13 AM (IST)
जरूरतमंदों का हेल्थ चेकअप व कोरोना को लेकर किया जागरूक
जरूरतमंदों का हेल्थ चेकअप व कोरोना को लेकर किया जागरूक

पूर्णिया। रेडियो स्टेशन रोड स्थित सहयोग संस्था परिसर में सहयोग अध्यक्ष डॉ. अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा विभिन्न प्रकार से रोगों से ग्रसित जरूरतमंद लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। मौके पर होम्योपैथिक दवा भी वितरित की गई। कमर दर्द, कब्ज, गैस त्वचा रोग से पीड़ित व्यक्ति ने अपना निशुल्क इलाज करवाया। डॉ. अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए निशुल्क मॉस्क और इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा भी वितरित की गई। लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने का सलाह दिया गया। खान-पान के प्रति सतर्क रहने को कहा गया। भोजन ताजा खायें और गर्म पेय पदार्थ को प्राथमिकता एवं शरीर में विटामिन सी, विटामिन डी और प्रोटीन की मात्रा बनाए रखने के लिए पोस्टिक भोजन लेने को कहा गया। कार्यक्रम में संस्थान सदस्य राहुल कुमार शर्मा, डॉ. राजेश गोस्वामी, डॉ. बबीता गोस्वामी, डॉ. सतीश कुमार ठाकुर, डॉ. रंजीत कुमार रमन, डॉ. रूपेश कुमार गांधी, डॉ. प्रीतम कुमार ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी