गर्भवती व धातृ महिलाओं को इस माह दी जाएगी पोषण संबंधी जानकारी

पूर्णिया। सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गर्भवती व धा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 11:08 PM (IST)
गर्भवती व धातृ महिलाओं को इस माह दी जाएगी पोषण संबंधी जानकारी
गर्भवती व धातृ महिलाओं को इस माह दी जाएगी पोषण संबंधी जानकारी

पूर्णिया। सितंबर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गर्भवती व धातृ महिलाएं ,नवजात शिशु, किशोरियों आदि के स्वस्थ रहने के लिए पोषण संबंधी जानकारी दी जाएंगी। डीपीओ आईसीडीएस शोभा सिन्हा ने बताया है कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक जिला में पोषण माह आयोजित होगा। इस पूरे माह के अंतर्गत विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रखंड एवं आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित होंगे। पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिए विभाग के द्वारा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जांच, पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पांच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप देना है। लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण से कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन किया जाएगा।पोषण के माह के दौरान पहले सप्ताह में जिला और प्रखंड मुख्यालय में पोषण केंद्र की स्थापना के साथ -साथ प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर जननी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, गोद भराई रस्म , दीवाल लेखन, घर -घर पोषण थाली अभियान चलाया जाएगा। वहीं दूसरे सप्ताह में जिलास्तरीय डिस्ट्रिक कन्वर्जेंस प्लान बैठक के साथ-साथ पोषण परामर्श केंद्र का संचालन, घर -घर आंगनबाड़ी ईसीसीई सप्ताह का आयोजन, घर -घर क्यारी पोषण थाली अभियान, माह के तीसरे सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशु देखभाल सप्ताह, अन्नप्रासन्न दिवस का आयोजन,ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस और अंतिम सप्ताह में शिशु देखभाल सप्ताह का आयोजन, अतिकुपोषित पहचान,आंगनवाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी