विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार की तैयारियां जोर शोर से चल रही हे। इसी कड़ी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:48 PM (IST)
विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार की तैयारियां जोर शोर से चल रही हे। इसी कड़ी में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता को लेकर कसबा में कसबा में गुरुवार को मतदाता जागरुकता को लेकर प्रखंड के सभी हाई स्कूल एवं उत्क्रमिक हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साईकिल जुलूस को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किये। रैली प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय से निकालकर प्रखंड मुख्यालय से राणीसती चौक, नेहरू चौक, चांदनी चौक, मदार घाट, स्टेशन मोहल्ला होते हुए गढ़बनैली में समाप्त हुई। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता का मुख्य मकसद मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाना है। ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आए। इस मौके पर बीआरपी पंकज पाठक, मनीष राय, संकुल समन्वयक गुलाम सरवर, तब्बसूम आरा, चंदन कुमार, कैलाश पंडित, वैजनाथ कुमार, शिशिर कुमार, मोहन कुमार, मुमताज आलम, जलज लोचन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी