गुलाबबाग में 40 बोरा नौसादर व 45 किलोग्राम शिष्ट के साथ दो गिरफ्तार

पूर्णिया। सदर थाना पुलिस ने गुलाबबाग स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर देसी शराब बनाने की साम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:16 PM (IST)
गुलाबबाग में 40 बोरा नौसादर व 45 किलोग्राम शिष्ट के साथ दो गिरफ्तार
गुलाबबाग में 40 बोरा नौसादर व 45 किलोग्राम शिष्ट के साथ दो गिरफ्तार

पूर्णिया। सदर थाना पुलिस ने गुलाबबाग स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर देसी शराब बनाने की सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामग्रियों में 25 किलोग्राम वजन वाले 40 बोरा नौसादर, 24 किलोग्राम वजन का चार टिना गुड़, अलग कार्टून में बंद 45 किलोग्राम प्रोस्टीज कंपनी का शिष्ट व अलग-अलग बोरा में बंद कुल 57 किलोग्राम पन्नी शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों में सदर थाना क्षेत्र के गुलछा चौक वार्ड नंबर 46 निवासी तुलसी कुमार साह व बबलू साह शामिल है।बता दें कि नशा मुक्त पूर्णिया को लेकर एसपी दयाशंकर के निर्देश पर फिलहाल पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि पवन कुमार साह अपने भाई एवं चाचा बबलू शाह के सहयोग से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने की सामग्री नौसादर,शिष्ट, गुड इत्यादि अपने किराए के गोदाम में उतरवा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह पुअनि मधुरेंद्र किशोर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुंडा चौक, गुलाबबाग स्थित विनोद जयसवाल के गोदाम के समीप छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उक्त सामानों की बरामदगी की गई। साथ ही वहां उपस्थित दोनों लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी