थानाध्यक्ष की निगरानी में रहेंगे 14 अपराधी

पूर्णिया। जेल से निकले 14 अपराधियों को आगामी विधानसभा चुनाव तक अपने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:46 PM (IST)
थानाध्यक्ष की निगरानी में रहेंगे 14 अपराधी
थानाध्यक्ष की निगरानी में रहेंगे 14 अपराधी

पूर्णिया। जेल से निकले 14 अपराधियों को आगामी विधानसभा चुनाव तक अपने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों की निगरानी में रहेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान शांति भंग होने का खतरा को देखते हुए उन अपराधियों को मतगणना के दिन तक अपने-अपने थानाध्यक्ष की निगरानी में रहना होगा। एसपी विशाल शर्मा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर गुरुवार को जिला दंडाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। जिन अपराधकर्मियों के खिलाफ यह आदेश जारी हुआ है उनमें केनगर थानाक्षेत्र के जंगला कोल निवासी मो. सिराजुल, सरसी थाना क्षेत्र के बेला बिदटोला निवासी टुनटुन महलदार, केनगर थानाक्षेत्र के खुट्टी हसैली निवासी मो. सफीक, बनमनखी थानाक्षेत्र के खुटहरी निवासी महानंद यादव, बनमनखी थानाक्षेत्र के ही चकला वार्ड-5 निवासी चन्दर कुमार यादव, जानकीनगर थानाक्षेत्र के नौलखी निवासी रणवीर यादव, नौलखी के ही रघुवरी राम, जलालगढ़ थानाक्षेत्र के लखनारे निवासी मो. तवरेज के अलावा मो. फारूक, जलालगढ़ थाना क्षेत्र के रहरिया निवासी नासिर उ़र्फ नासिर हुसैन, डगरुआ थानाक्षेत्र के ठाठौल सिघिया निवासी मो.कासिब, डगरुआ थाना के ही महमदिया निवासी मो.जाबिर उ़र्फ छोटू, मटवैली गांव निवासी नितेश साह के अलावा केहाट(मरंगा)थाना के छत्तीस -चालीस टोला लालगंज के बेचन यादव शामिल हैं। उन सभी को अपने-अपने थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष की निगरानी में रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी