फ्लैग मार्च के दौरान दो लाख 56 हजार रुपये जब्त

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
फ्लैग मार्च के दौरान दो लाख 56 हजार रुपये जब्त
फ्लैग मार्च के दौरान दो लाख 56 हजार रुपये जब्त

पूर्णिया। विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके तहत 50 हजार से अधिक की राशि लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए राशि से संबंधित पुलिस को प्रमाण दिखाना आवश्यक होगा, अन्यथा राशि जब्त कर ली जाएगी। इस क्रम में बुधवार की शाम फ्लैग मार्च के दौरान दो लाख 56 हजार रुपया पुलिस ने जब्त किया है। वहीं जलालगढ़ थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमौर प्रखंड स्थित आसयानी पंचायत में फ्लैग मार्च किया जा रहा था। इस दौरान वाहन की जांच किया गया । जिसमें वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अंदर मौजूद एक बैग से 2 लाख 56 हजार रुपये बरामद किए गए। जांच अभियान के दौरान आसयानी से आ रहे एखलाख के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए। राशि को जब्त कर जलालगढ़ थाना लाया गया, जहां उनके द्वारा बताया गया कि मकई बेचकर रुपया ला रहे है ।

chat bot
आपका साथी