अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा ने किया जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

पूर्णिया । अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय टाउन हाल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डा. अखिलेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष पन्नालाल पटेल विधायक बेलदौर कृष्ण कुमार मंटू विधायक मृत्युंजय कुमार राष्ट्रीय सचिव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 11:26 PM (IST)
अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा ने किया जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा ने किया जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

पूर्णिया । अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय टाउन हाल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डा. अखिलेश कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, पन्नालाल पटेल विधायक बेलदौर, कृष्ण कुमार मंटू विधायक, मृत्युंजय कुमार राष्ट्रीय सचिव, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रकाश कुमार सिंह को महासभा के पूर्णिया इकाई का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। सरिता राय पार्षद एवं शंभू मंडल ने मंच पर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिसमें डा. अखिलेश कुमार सिंह का स्वागत अमोद मंडल ने पुष्प गुच्छ देकर किया, इसके बाद विधायक पन्नालाल पटेल का स्वागत पंकज पटेल द्वारा किया गया। विधायक कृष्ण कुमार मंटु का स्वागत राकेश कुमार द्वारा किया गया, महासभा के राष्ट्रीय सचिव मृत्युंजय कुमार का स्वागत राजीव राय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया । इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम कुर्मी एकता को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय सचिव मृत्युंजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया में कुर्मी एकता को देखकर उन्हें प्रसन्नता हो रही है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से समाज को एक नई दिशा मिलेगा। उन्होंने आयोजन कर्ता को इसके लिए साधुवाद दिया। इसके बाद मंच को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर काफी प्रसन्नता हो रही है। कुर्मी समाज अपने मेहनत के दम पर चारो तरफ अपना झंडा बुलंद कर रहे हैं, समाज में एकता स्थापित करके अपने समाज के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने संबोधन में विधायक पन्नालाल पटेल ने कहा कि समाज के एक- एक बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए महासभा काम करेगा और अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर हमेशा समाज को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उनकी बात का समर्थन करते हुए जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने घोषणा किया कि पूर्णिया में भी पटेल छात्रावास की स्थापना की जाएगी जिसमें समाज के लोगों को शिक्षा देकर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को मजबूत बनाने के लिए अनेक कार्य किए, भारत के इस विशाल स्वरुप के निर्माता वही माने जाते हैं। आज उनसे प्रेरणा लेकर हम लोगों में भी एकता की भावना प्रस्सत होनी चाहिए जिससे समाज और देश आगे बढ़ सके, उन्होंने पूर्णिया में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन करता को धन्यवाद दिया और कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से समाज में एकता और मजबूती की भावना बढ़ेगी जिससे सभी को फायदा होगा। उन्होंने पूर्णिया में स्थापित होने वाले पटेल छात्रावास को लेकर प्रसन्ता जाहिर की और कहा कि ऐसा करने से समाज के बच्चे को अनेक तरह का फायदा होगा। कार्यक्रम में मंच संचालन अभिमन्यु कुमार मन्नू कर रहे थे, एवं आयोजन करता में मुख्य रूप से अमोद मंडल,राकेश कुमार, पवन राय, अजय कुमार, पंकज पटेल, राजीव राय, गुप्तेश कुमार, राहुल कुमार,इंद्रजीत कुमार, पूरन सिंह पटेल, ई मुन्ना कुमार राय, नीलू सिंह पटेल, अनिल राय इत्यादि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे। महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन शंभू मंडल ने किया।

chat bot
आपका साथी