समृद्ध समाज की स्थापना के लिए समता मूलक समाज की स्थापना निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से जरूरी

सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव में शुक्रवार को वार्षिक त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष हरि ओम साह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:38 PM (IST)
समृद्ध समाज की स्थापना के लिए समता मूलक समाज की स्थापना निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से जरूरी
समृद्ध समाज की स्थापना के लिए समता मूलक समाज की स्थापना निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से जरूरी

पूर्णिया। सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत मदारपुर गांव में शुक्रवार को वार्षिक त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सिकंदरपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष हरि ओम साह ने किया। उक्त सत्संग समारोह में दूर दराज से संत महानुभावगण उपस्थित थे। तथा संतों के वाणी, भजन एवं प्रवचन सुनने के लिए सैकड़ों सत्संग प्रेमी श्रद्धालु, धर्मानुरागी महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए। वक्ता में मुख्य अतिथि के रुप में मधेपुरा से आए हुए संत नंदकिशोर साहब जो अपने शिष्य मंडली के साथ आए थे, वह अपने भजन एवं समाज सुधारक प्रवचन सुनकर लोगों को आकर्षित किया। वहीं संत सम्राट कबीर की वाणी को दोहराते हुए कहा कि व्यक्ति से समाज बनता है और समृद्ध समाज की स्थापना के लिए समता मूलक समाज की स्थापना निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से करना होगा। सबसे पहले वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करना अति आवश्यक है जो समाज के अंतिम लोग कहलाते हैं, जो दबे कुचले वंचित एवं उपेक्षित है, जरूरत है उसे आगे बढ़ाने का, उसे सम्मान देने का तथा वैसे लोगों को संगठित कर जात पात करने वाले तथा फूट डालने वाले का बहिष्कार करने का तथा इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में अन्य मंचासीन साहब एवं संतो ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। इसमें से मुख रुप से संत ईस्वर साहेब, संतश्री भगत साहेब, संत श्री किर्तन साहब, संत श्री महेश साहब, साहिब चंपा दास व इनके अलावे दर्जनों संत साहेब ने मंच पर आसीन होकर अपना अपना विचार रखा। मंच का संचालन अंत तक समाज सेवा कबीर आश्रम मदारपुर कमेटी के मंत्री ब्रज किशोर ठाकुर दास ने किया। उक्त कार्यक्रम को सुचारु रुप से चलाने का काम मुख्य रुप से कमेटी के मुख सचिव रामानंद साह दास, अध्यक्ष हरि ओम साह, देवेंद्र दास, बद्री सिंह दास, सुशील रजक दास, प्रदीप शर्मा दास, विकेश शर्मा दास, राजू शर्मा दास, आशा नंदन सिंह, दिलीप सिंह, प्रमोद शर्मा, हरि चरण शर्मा, अखिलेश शर्मा, रंजीत रजक के अलावे दर्जनों युवक एवं ग्रामीण लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी