फॉल आर्मी कीट का लक्षण देखते ही करें छिड़काव नहीं तो होगा नुकसान

पूर्णिया। फॉल आर्मी कीट का लक्षण देखते ही छिड़काव करना चाहिए नहीं तो नुकसान हो सकता है। उक्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 12:04 AM (IST)
फॉल आर्मी कीट का लक्षण देखते ही करें छिड़काव नहीं तो होगा नुकसान
फॉल आर्मी कीट का लक्षण देखते ही करें छिड़काव नहीं तो होगा नुकसान

पूर्णिया। फॉल आर्मी कीट का लक्षण देखते ही छिड़काव करना चाहिए नहीं तो नुकसान हो सकता है। उक्त बातें प्रखंड की बरेटा पंचायत के बरेटा गांव में शनिवार को पौधा संरक्षण तथा कृषि विभाग द्वारा फसल सुरक्षा योजना अंतर्गत 2019-20 फसल रबी मक्का हेतु आयोजित किसान पाठशाला कार्यक्रम में कहीं गई। इस मौके पर मुखिया फनी भूषण, वार्ड सदस्य संजीव यादव, चमक लाल यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अनिल कुमार ने बताया कि जिले के चार प्रखंड पूर्णिया पूर्व के बिलरिया, डगरुआ के विश्वासपुर, जलालगढ़ के हासी व कसबा के बरेटा में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया है। किसान पाठशाला समेकित कीट-व्याधि प्रबंधन के तहत जैविक खेती आधारित है। इस पाठशाला में कम लागत में ज्यादा मुनाफा एवं पर्यावरण सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखा गया है। जिसमें चयनित किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फॉल आर्मी कीट से फसलों का बचाव हेतु विशेष जानकारी दी जाएगी। मास्टर ट्रेनर लीलानंद झा ने कहा कि सभी प्रखंडों की मक्का में फॉल आर्मी कीट से नुकसान होना शुरू हो गया है, इसलिए सभी किसान अपनी फसलों की निगरानी करते रहे एवं फॉल आर्मी कीट का लक्षण देखते ही सही उपाय करें अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है। फॉल आर्मी कीट से बचाव हेतु खेतों में छिड़काव समय से करने से लाभ होगा। किसान इस पाठशाला से खेती के बारे में ज्ञान लेकर अच्छे से खेती करें। वहीं वार्ड सदस्य संजीव यादव उर्फ मिलटन ने कहा कि सभी किसान पाठशाला से नई तकनीकी की खेती के बारे में समझें और पाठशाला में ज्ञान प्राप्त कर उसी के आधार पर खेती करें। जिससे कम लागत में ज्यादा लाभ होगा। कार्यक्रम में मिस्टर आलम पप्पू, नियाज आलम, अतुल कुमार, माधव राय, जैद आलम, रोहित ठाकुर, समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी