स्वच्छता जागरूकता रथ लोगों के बताएगा गंदगी से मुक्ति के उपाय

पूर्णिया। स्वच्छता जागरूकता रथ अब लोगों को गंदगी से मुक्ति के उपाय बातएगा। रविवार को कसबा प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:10 PM (IST)
स्वच्छता जागरूकता रथ लोगों के बताएगा गंदगी से मुक्ति के उपाय
स्वच्छता जागरूकता रथ लोगों के बताएगा गंदगी से मुक्ति के उपाय

पूर्णिया। स्वच्छता जागरूकता रथ अब लोगों को गंदगी से मुक्ति के उपाय बातएगा। रविवार को कसबा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सत्येंद्र ताती ने रथ को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से प्रखंड की गुरही पंचायत में लोगों को गंदगी से मुक्ति पाने का उपाय बताया जाएगा। अपने घर में सड़े गले कचरे को कहा, कैसे रखें, इसके बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि जैविक गीला कचरा जैसे फल और सब्जी के छिलके, चाय पत्ती, मीट मछली की हड्डी, अंडे के छिलके, फूल पत्ती और सूखी लकड़िया तथा बचा हुआ खाना को अलग बर्तन में जमा करेंगे। उसी तरह अजैविक सूखा कचरा को जिसमें प्लास्टिक बोतल, टीन, काच की बोतल, थर्माकोल प्लेट और गिलास, समाचार पत्र और किताब, ई-कचरा, बैटरी, बल्ब आदि को जमा करेंगे। सभी के लिए अलग-अलग बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने सुरक्षित पानी के रख रखाव के बारे में कहा कि पीने का पानी ऊंचा स्थान एवं सुरक्षित जगह में रखना चाहिए तथा पीने के पानी में हाथ डालकर उसे नहीं निकालना चाहिए बल्कि हैंडल लगे लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए। गंदे बर्तन में पीने का पानी कभी भी जमा नहीं करना चाहिए। शौचालय जाने से पहले पैन में एक मग पानी डालना चाहिए तथा मल को बहाने के लिए आवश्यकतानुसार पानी का प्रयोग करना चाहिए। शौचालय को साफ करने के लिए तेजाब एवं नमक के घोल का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी