अभाविप सीमांचल में उठाएगी एनआरसी लागू करने की मांग

पूर्णिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय स्तर की बैठक रविवार को थाना चौक स्थित काया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:52 PM (IST)
अभाविप सीमांचल में उठाएगी एनआरसी लागू करने की मांग
अभाविप सीमांचल में उठाएगी एनआरसी लागू करने की मांग

पूर्णिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय स्तर की बैठक रविवार को थाना चौक स्थित कार्यालय में हुई। इसमें पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार एवं किशनगंज के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद ने कहा कि वह सीमांचल में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) लागू करने की मांग उठाएगी। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभाव का विचार विद्यार्थी परिषद की मजबूती है। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। विद्यार्थी परिषद सीमाचल में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) लागू करने की माग उठाएगी। जरूरत पड़ने पर इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा। राष्ट्रहित के मामले में विद्यार्थी परिषद हमेशा सक्रिय रहा है। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय प्रमुख एमपी सिंह ने की। इस मौके पर प्रात सह मंत्री शशि शेखर कुमार, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय संयोजक रवि गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार रजक, छोटू यादव, जिला संयोजक पूर्णिया अभिषेक आनंद, कटिहार से राहुल साह, अररिया से दीपक कुमार मंडल एवं किशनगंज से रितेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी