शराब तस्करी में बाधा पहुंचाने वाला अपहृत व्यक्ति 12 घंटे में बरामद

पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र के हाई स्कूल निवासी अपहृत अफरोज अंसारी उर्फ कारु को पुलिस ने घट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:44 PM (IST)
शराब तस्करी में बाधा पहुंचाने वाला अपहृत व्यक्ति 12 घंटे में बरामद
शराब तस्करी में बाधा पहुंचाने वाला अपहृत व्यक्ति 12 घंटे में बरामद

पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र के हाई स्कूल निवासी अपहृत अफरोज अंसारी उर्फ कारु को पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद कटिहार जिला के कोढ़ा से बरामद कर दो अपहरणकर्ता के गिरफ्तार किया। अपहरणकर्ताओं ने उसे बंगाल से शराब तस्करी में बाधा पहुंचाने पर परेशान होकर उसका अपहरण किया था। शराब तस्करी में सहयोग करने के लिए रुपये की मांग करने पर अपहरणकर्ताओं ने उसे झांसा देकर बायसी परमानपुर रुकड़ी मिल के पास एनएच 31 के पास शुक्रवार की शाम अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके भाई फिरोज अंसारी से सकुशल बरामदगी के लिए 1.50 लाख रुपये फिरौती मांग रहा था। मामला दर्ज होने के बाद एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया से अपहरणकर्ता दो भाई सुमित कुमार और अमित कुमार को घटना में प्रयुक्त हुंडई कार के साथ गिरफ्तार कर अफरोज को बरामद की।जानकारी देते हुए एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपहरणकर्ता ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग शराब तस्करी का कारोबार में संलिप्त है। शराब करोबार में रहने के कारण अपहृत द्वारा रोक-टोक एवं पुलिस को सूचना देने जैसी बात कहा जाता था। करोबार में सहयोग कराने के नाम पर अपहृत द्वारा मोटी रकम की मांग की जाती थी। इससे परेशान होकर योजनाबद्व तरीके से उसका अपहरण किया। मामले में पुलिस ने चार मोबाइल फोन सहित दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी