पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, 30 दिनों की सुहागिन ने पोछी मांग की सिदूर

पूर्णिया। अभी तो साधना ने अपने पति को ठीक से निहारा भी नहीं था की विधि के विधान ने उसके साथ क्रूर मज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:47 PM (IST)
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में  हुई युवक की मौत, 30 दिनों की सुहागिन ने पोछी मांग की सिदूर
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, 30 दिनों की सुहागिन ने पोछी मांग की सिदूर

पूर्णिया। अभी तो साधना ने अपने पति को ठीक से निहारा भी नहीं था की विधि के विधान ने उसके साथ क्रूर मजाक कर दिया तथा उसके सुहाग को उजाड़ दिया । यह वाकया टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापटी गांव का है । साधना महज तीस दिन पहले अपने मैके से खुशी-खुशी अपनी ससुराल छर्रापट्टी आयी थी । ससुराल में अभी भी शादी समारोह के आयोजन के टेंट उखडे़ भी नहीं हैं। उसकी शादी पिछले 24 जून को हुई थी, परंतु 24 की रात पूर्णिया में हुए भीषण सड़क हादसे में उसके पति राहुल की मौत हो गयी।

घटना के बारे में बताया जाता है कि साधना का ससुराल छर्रापट्टी है तथा मायका पूर्णिया के मधुबनी में है । उसका पति राहुल कुमार 28 वर्ष पिता होमगार्ड जवान नरेश मंडल पूर्णिया में ही रहते थे तथा वायो जेनिटिक्स सीड्स प्राईवेट लिमिटेड में काम करते थे । शनिवार को वे घर से अपने साथियों के साथ हुंडई कार से कंपनी के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में सिलीगुडी के लिए निकले थे । वे उधर से जब लौट रहे थे, तब उन्होंने सभी को बताया था कि वे रात नौ बजे तक लौट आएंगे । सभी परिजन उसका इंजतार कर रहे थे । इसी बीच लगभग नौ बजे अचानक फोन आया कि उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं । उसके बाद सभी परिजन चीत्कार कर उठे । सभी लोग भागे-भागे जीरो माइल से आगे शीशाबाड़ी के पास पहुंचे, वहां का ²श्य देखकर सभी दहशत में आ गए । हर-ओर खून-ही-खून बिखरा पड़ा था तथा पति राहुल का चेहरा ठीक से पहचाना भी नहीं जा रहा था । खडी ट्रक में ठोकर मार दी थी, जिससे मौके पर ही राहुल अपने चार दोस्तों के साथ मौत को गले लगा लिया था, जबकि तीन बुरी तरह से घायल थे । बहुत ही भयानक नजारा था । साधना पति के शव से लिपटकर बेहोश हो गयी थी । हजारों लोग शोक-संवेदना प्रकट करने युवक के घर पहुंचे थे । सभी लोग इस बात से चितित थे शादी को महज तीस दिन बीते थे । खबर पाकर मौके पर मुखिया सुलोचना देवी, प्रमुख रेखा देवी, पूर्व मुखिया गजारधर मंडल, सुबोध राय सहित अनेक गणमान्य लोग पहुंचे थे, सभी के आंखों में आंसू थे । सभी ने सरकार से मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख रूपये देने की मांग सरकार से की है ।

chat bot
आपका साथी