पूर्णिया में महीने भर पहले महानंदा पर बना कटाव निरोधक धवस्त

कंफलिया पंचायत के आसजा शर्मा टोला पर फिर से नदी कटाव का खतरा मंडराने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:40 PM (IST)
पूर्णिया में महीने भर पहले महानंदा पर बना कटाव निरोधक धवस्त
पूर्णिया में महीने भर पहले महानंदा पर बना कटाव निरोधक धवस्त

पूर्णिया। कंफलिया पंचायत के आसजा शर्मा टोला पर फिर से नदी कटाव का खतरा मंडराने लगा है। लगभग एक माह पूर्व इस गांव के नजदीक कटाव निरोधक कार्य ( बांस के खंभे एवं बोरे में मिट्टी भरकर ) किया गया था। परंतु महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण कटाव निरोधक कार्य पूर्ण रूप से धवस्त हो गया है, जिसके कारण लोगों की चिता बढ़ गई है। कंफलिया पंचायत के मुखिया रोजी नाज, मुखिया प्रतिनिधि अनजार आलम, समाज सेवी मनजर आलम आदि ने बताया कि जब तक स्थायी कटाव निरोधक कार्य बोल्डर पींचिग नहीं किया जाएगा तब तक नदी कटाव को रोकना मुश्किल है, क्योंकि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही बांस के खंभे से पाइलिग एवं बोरा में मिट्टी भरकर किया गया कटाव निरोधक कार्य ध्वस्त हो जाता है। कहा कि नदी कटाव के चलते आसजा शर्मा टोला सहित आसजा कब्रिस्तान का ज्यादातर हिस्सा नदी में समा चुका है। अब आसजा कब्रिस्तान कुछ ही हिस्सा बाकी रह गया है। वहीं समाज सेवी अब्दुल सत्तार ने बताया कि आसजा कब्रिस्तान एवं आसजा शर्मा टोला के नजदीक पिछले कई वर्षों से महानंदा नदी का कटाव जारी है। जिसके कारण कब्रिस्तान का ज्यादातर हिस्सा नदी में समा चुका है एवं आसजा शर्मा टोला के दर्जनों परिवार बेघर हो गया है। उन्होंने बताया कि नदी कटाव का तांडव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। नदी कटाव देख लोग अब रतजगा करने पर मजबूर हो गये हैं। बताया कि नदी कटाव के कारण आसजा, कंफलिया, चुनामाड़ी, एवं अभयपुर गांव के लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर चुकी है। क्योंकि नदी कटाव के कारण कब्रिस्तान सहित लोगों की सैकड़ों एकड़ खेतिहर जमीन कई वर्ष पूर्व ही नदी में समां चुका है। खेतिहर जमीन नदी में समा जाने के कारण लोग मेहनत-मजदूरी कर अपना परिवार का भरण-पोषण करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह नदी कटाव जारी है, अगर इसी तरह कटाव जारी रहा है, और अगर कटाव को रोकने हेतु सरकारी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो शीघ्र पुरा कब्रिस्तान सहित आसजा शर्मा टोला नदी कटाव की जद में आ जाएगा, साथ ही कब्रिस्तान के नजदीक स्थित कंफलिया, सिल्ला, आसजा गांव पर नदी कटाव का खतरा मंडराने लगेगा, स्थानीय लोगों ने फिर से एक बार संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र स्थायी कटाव निरोधक कार्य (बोल्डर पींचिग) कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी