बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्णिया में बनाए गए 28 परीक्षा केंद्र

आगामी 11 अगस्त को आयोजित बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में जिले के 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 08:27 PM (IST)
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्णिया में बनाए गए 28 परीक्षा केंद्र
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्णिया में बनाए गए 28 परीक्षा केंद्र

पूर्णिया। आगामी 11 अगस्त को आयोजित बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में जिले के 28 परीक्षा केंद्र पर 8492 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 16 केंद्र छात्रों के लिए और 12 केंद्र छात्राओं के लिए बनाया गया है। जिले में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने वीडियोकांफ्रेन्सिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा की तैयारी का निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार और बिहार सरकार के गाइडलाइन के तहत मेडिकल टीम का गठन किया जाना है। साथ ही साथ उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महिला और पुरुष बलों की तैनाती का भी निर्देश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि बीएड की परीक्षा के लिए जोनल कॉर्डिनेटर के साथ -साथ स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जानी है। साथ ही साथ उन्होंने जिलाधिकारी की परीक्षा केंद्र के आस-पास विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिनका दिव्यांगता प्रतिशत 40 प्रतिशत या उससे अधिक है उन्हें श्रुति लेखक की अनुमति मिलेगी। श्रुति लेखक की आहर्ता की जांच एवं निर्धारण केंद्राधीक्षक के द्वारा किया जाना है।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने के 2 घन्टे पहले सभी केंद्रों पर प्रश्न पुस्तिका पहुंचा देना है। इसके लिए उन्होंने जोनल कॉर्डिनेटर के साथ -साथ जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वयक पर्यवेक्षक को भी नियुक्त करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के सफल स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन तथा विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश निकाला जाएगा। साथ ही साथ मंगलवार 10 अगस्त को अधिकारियों के साथ परीक्षा के सफल संचालन के साथ अधिकारियों के साथ बैठक भी किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दे दिया गया है।प्रमंडलीय आयुक्त की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता देवेंद्र कुमार प्रोज्ज्वल,जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी