डोर टू डोर टीकाकरण के लिए पूर्णिया जिले में 189 टीम तैयार

जिला में कोरोना से रोकथाम के लिए सभी वयस्क को टीकाकरण जल्द पूर्ण करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:51 PM (IST)
डोर टू डोर टीकाकरण के लिए पूर्णिया जिले में 189 टीम तैयार
डोर टू डोर टीकाकरण के लिए पूर्णिया जिले में 189 टीम तैयार

पूर्णिया। जिला में कोरोना से रोकथाम के लिए सभी वयस्क को टीकाकरण जल्द पूर्ण करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलेगा। इसके लिए रविवार को स्थानीय विद्याविहार में सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डीएम राहुल और सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने भी दिशा निर्देश दिया। प्रथम चरण में शहरी आबादी के संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान में सभी वार्ड में घर -घर एएनएम की टीम पहुंचेगी और सर्वे करेगी। इस दौरान जो भी योग्य लोग जो अबतक टीकाकरण से वंचित हैं उनको वैक्सीन दिया जाएगा। इसको जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए 189 टीम विभिन्न वार्ड के लिए तैयार किया गया है। विद्याविहार में सभी एएनएम को प्रशिक्षण मिला। कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। टीम की निगरानी के लिए वार्ड वाइज पदाधिकारी की पद नियुक्ति की गई है। इस महा अभियान से प्रथम चरण में शहरी आबादी को टीकाकरण कवरेज शत फीसद तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में शहर के लिए 70 हजार डोज की मांग की गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम के सभी वार्ड के सभी लक्षित व्यक्तियों को प्रथम और द्वितीय डोज का कवरेज करना है। टीका उपलब्धता के मुताबिक पांच दिवसीय आयोजन रखा गया है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों के समस्त लक्षित व्यक्तियों को पूर्णत: टीकाकृत किया जाएगा। यह विशेष अभियान शहरी क्षेत्र के परिधि सभी वार्डों में सुबह 9 बजे से चार बजे तक टीकाकरण डोर टू डोर जाने वाली टीम करेगी। 14 नोडल पदाधिकारी भी पद नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षिका आदि शामिल थे।

अबतक सात लाख से अधिक टीकाकरण --

जिले में अबतक 7 लाख 47 हजार 747 डोज अबतक लाभुक को मिला है। इसमें प्रथम डोज 6 लाख 28 हजार 766 और 118981 द्वितीय डोज है। इसमें शहरी इलाके में अभी ग्रामीण इलाके से अधिक है। शहरी इलाके में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण कवरेज को जल्द से जल्द शत फीसद करने का रखा गया है।

----------------------------

chat bot
आपका साथी