युवक का अपहरण, विरोध में प्रदर्शन

बाढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ाउद्दीन चक गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का पुत्र 18 वर्षीय राजीव लापता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 01:24 AM (IST)
युवक का अपहरण, विरोध में प्रदर्शन
युवक का अपहरण, विरोध में प्रदर्शन

संस, बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ाउद्दीन चक गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी का पुत्र 18 वर्षीय राजीव कुमार के अगवा होने की खबर पाकर लोग आक्रोशित दिखे। वे बाढ़ थाना पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द युवक को खोज निकालने की गुहार लगाई। बाद में लोग बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात करना चाहा, लेकिन अधिकारी के कार्यालय में नहीं होने के बाद लोग और आक्रोशित हो गए। लोगों ने पहले तो एएसपी कार्यालय के सामने सड़क पर हंगामा किया और बाद में कचहरी चौक के पास पहुंचकर सड़क पर आगजनी करते हुए रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन एक घंटा गुजर जाने के बावजूद भी रात्रि के 10:30 बजे तक आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। बताते चलें कि शुक्रवार की संध्या राजीव कुमार आटो चलाते हुए अपनी मां को मायके मराची से लाने के लिए निकला था। ग्रामीणों का कहना है कि तभी रास्ते में मोकामा शिवनार बाईपास के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और तब से युवक लापता है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने मोकामा थाना पहुंचकर पुलिस से अगवा होने की जानकारी दी। तब जाकर पुलिस हरकत में आई और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का काम किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में आटो की पहचान हो गई और उस पर तीन अज्ञात लोग बैठे भी दिखें, लेकिन बाद में आटो का कोई अता-पता नहीं चल सका। पुलिस अनुसंधान करने की बात कहती रही, लेकिन थक हार कर लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम करने का काम किया। स्वजनों को आशंका है कि कहीं उनकी हत्या करना दी गई हो। पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को लाख समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। उनका साफ तौर पर कहना था कि राजीव को पहले खोज निकालिए। बाढ़ एएसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर बल का प्रयोग करके जाम को हटाया। इस दौरान कई लोगों पर लाठियां चलाई गई। तब जाकर 10:30 जाम हटा। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।

chat bot
आपका साथी