पटना में पुलिस के सामने ही मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई

हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोग जिस समय युवक की पिटाई कर रहे थे वहीं पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन वह चोरी के आरोपित को बचाने की बजाय वाहन जांच में ही जुटी रही। -

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:15 PM (IST)
पटना में पुलिस के सामने ही मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई,सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना, जागरण संवाददाता।  चिरैयाटाड़ पुल पर एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसकी वहीं पिटाई करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि युवक एक राहगीर का मोबाइल चुरा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे भीड़ से अलग कर थाने लाया गया। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोग जिस समय युवक की पिटाई कर रहे थे वहीं पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन, वह चोरी के आरोपित को बचाने की बजाय वाहन जांच में ही जुटी रही। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां आय दिन मोबाइल छिनतई और मोबाइल चोरी हो रही है। बावजूद पुलिस इलाके में गश्ती नहीं बढ़ा रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी