Patna: स्‍टंंटमैन बनने की थी चाहत लेकिन जिम के लिए नहीं थे पैसे, तब अपने पांव में ऐसे मारी कुल्‍हाड़ी

पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के युवक ने स्‍टंटमैन बनने की चाहत में जिम में दाखिला लिया था। यहां हर माह उसे पांच सौ रुपये फीस देने थे। लेकिन पैसे नहीं हो पा रहे थे कि वह फीस भर सके।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:44 AM (IST)
Patna: स्‍टंंटमैन बनने की थी चाहत लेकिन जिम के लिए नहीं थे पैसे, तब अपने पांव में ऐसे मारी कुल्‍हाड़ी
स्‍टंटमैन बनने की चाहत में बना मोबाइल झपटमार। प्रतीकात्‍मक फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। अपराधी अलग-अलग कारणों से अपराध करते हैं। लेकिन ताजा मामले में एक युवक सिर्फ इसलिए अपराध कर बैठा क्‍योंकि उसे अपने सपनों को पूरा करना था। वह युवक मोबाइल झपटमार इसलिए बना क्योंकि उसे जिम का फीस भरना था। लेकिन इस चक्‍कर में वह अपने पांव में ही कुल्‍हाड़ी मार बैठा। अब उसे हवालात की हवा खानी पड़ रही है। आरोपित की पहचान कदमकुआं थाना क्षेत्र निवासी विकास मांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है।

स्‍टंट मैन बनने की थी चाहत इसलिए जिम में लिया दाखिला

पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। स्टंट मैन (Stuntman) बनने के इरादे विकास ने जिम में दाखिला लिया था। हर महीने उसे पांच सौ रुपये जमा करने थे। लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। जिम में जमा करने के रुपये नहीं होने के कारण विकास ने ऐसा रास्‍ता चुना जो उसके सपनों को चूर-चूर कर गया। उसने राजेंद्र नगर फ्लाईओवर के समीप से आटो पर जा रहे गौरीचक निवासी युवक उमेश कुमार का मोबाइल झपट लिया।

मोबाइल छीनकर भागते समय खदेड़कर पुलिस ने दबोचा 

मोबाइल झपटने के बाद वह पैदल ही घटना स्थल से  भागने लगा। लेकिन उमेश कुमार ने मोबाइल झपटे जाने पर शोर मचाना शुरू किया।  आरोपित का पीछा करना शुरू किया। इसी बीच वहां गश्त कर रही पत्रकार नगर थाने की पुलिस  पहुंच गई। पुलिस ने मोबाइल झपट कर भाग रहे विकास मांझी को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है । बता दें कि अक्‍सर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए युवक अपराध करते हैं। लेकिन इस चक्‍कर में वे कानून के शिकंजे में फंस जाते हैं। 

chat bot
आपका साथी