पटनाः वैक्सीन के लिए नहीं करना होगा रजिस्ट्रेशन, 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का होगा आन द स्पाट पंजीयन

राजधानी के विशेष टीकाकराण केंद्रों पर अब 18 से 44 आयुवर्ग के लोग भी आन द स्पाट पंजीयन करा कोरोना वैक्सीन ले सकेंगे। एएन कॉलेज शेखपुरा व कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय जहां आनलाइन पंजीयन से सभी स्लाट बुक हो जा रहे हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:23 PM (IST)
पटनाः वैक्सीन के लिए नहीं करना होगा रजिस्ट्रेशन, 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का होगा आन द स्पाट पंजीयन
पटना में कोरोना वैक्सीन के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : राजधानी के विशेष टीकाकराण केंद्रों पर अब 18 से 44 आयुवर्ग के लोग भी आन द स्पाट पंजीयन करा कोरोना वैक्सीन ले सकेंगे। एएन कॉलेज, शेखपुरा व कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय, जहां आनलाइन पंजीयन से सभी स्लाट बुक हो जा रहे हैं के अलावा अन्य दस विशेष मेगा केंद्रों पर आन द स्पाट पंजीयन किया जाएगा। इन केंद्रों में लगातार आनलाइन पंजीयन व स्लाट बुकिंग में कमी को देखते हुए यह सहूलियत दी गई है। शुक्रवार को यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसपी विनायक ने दी। 

 डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पटनासिटी के रामदेव महतो सामुदायिक केंद्र, मां हाईस्कूल और गुलजार बाग हाईस्कूल में तीन दिन पूर्व ही इस आयुवर्ग का आन द स्पाट पंजीयन कर टीकाकरण की सुविधा दी गई थी। इसके परिणाम सकारात्मक रहे और वहां वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ी। इसके बाद उन विशेष मेगा सेंटर पर आनलाइन पंजीयन व स्लाट बुकिंग की संख्या का आकलन किया गया। पाया गया कि कई केंद्रों पर कुल स्लाट के 30 फीसद लोग ही बुकिंग करा रहे थे। इसका कारण कहीं आनलाइन पंजीयन व स्लाट बुकिंग में लोगों को हो रही असुविधा तो नहीं इसलिए आन द स्पाट पंजीयन की सुविधा दी गई है। जो लोग आनलाइन पंजीयन व स्लाट बुकिंग कराएंगे, उनका टीकाकरण प्राथमिकता में किया जाएगा। सामान्यत: निर्देश दिया गया है कि 50 फीसद लोगों का टीकाकरण आनलाइन और शेष का आन द स्पाट पंजीयन से किया जाए। 

chat bot
आपका साथी