बिहार के शहरों में मशीनों के जरिए सफाई करेंगी महिलाएं, पटना सहित सभी नगर निगमों में होगी यह व्‍यवस्‍था

Bihar Municipal Corporation News बिहार के शहरी निकायों में महिला सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। महिलाओं को सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। फिलहाल पटना नगर निगम से इसकी शुरुआत की गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:43 AM (IST)
बिहार के शहरों में मशीनों के जरिए सफाई करेंगी महिलाएं, पटना सहित सभी नगर निगमों में होगी यह व्‍यवस्‍था
पटना नगर निगम में महिलाएं चलाएंगी सफाई की मशीनें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar, Municipal Corporation News: बिहार के शहरी निकायों में महिला सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। महिलाओं को सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। फिलहाल पटना नगर निगम से इसकी शुरुआत की गई है। इसकी सफलता को देखते हुए जल्द ही दूसरे शहरी निकायों में इसका विस्तार किए जाने की योजना है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में मशीनों से सफाई के आधार पर भी अंक मिलने हैं। इस योजना का उद्देश्य शहरी सफाई में मशीनों के इस्तेमाल कर अधिक अंक हासिल करने के साथ महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराना भी है। निकायों में 30 प्रतिशत महिलाओं को भारी वाहन चलाने के साथ ही मशीनों के संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह महिलाएं पांच-पांच की समूह में मशीनों की मदद से सीवरेज व मेनहोल की सफाई करेंगी।

शहरी निकायों में महिला सफाईकर्मी मशीनों से करेंगी सफाई शुरुआती चरण में पटना नगर निगम में शुरू हुई है व्यवस्था जल्द ही सभी नगर निगम में योजना का किया जाएगा विस्तार स्लम में रहने वाली गरीब महिलाओं को रोजगार देने पर जोर राेजगार के लायक बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगा नगर निगम

निगम के बाद परिषद व पंचायतों में विस्तार

प्रथम चरण में सभी 18 नगर निगम में प्रशिक्षित महिलाओं के जरिए मशीनों से सफाई कार्य कराने की योजना है। इसके बाद नगर परिषद और नगर पंचायत में महिला सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिलहाल पटना में मैनहोल व सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए 25 महिलाकर्मियों की नियुक्ति हुई है। इस साल के अंत तक प्रशिक्षित महिला सफाईकर्मियों की संख्या सौ तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इसी तरह से दूसरे शहरी निकायों में भी क्षेत्रफल के हिसाब से महिलाओं को प्रशिक्षित कर सफाई कार्य में लगाया जाएगा।

नालों की सफाई का तरीका अब भी पुराना

बिहार के ज्‍यादातर इलाकों में नालों की सफाई का तरीका अब भी पुराना है। मैन होल में अब भी सफाईकर्मी को उतारने की नौबत आती रहती है। इन चीजों में बदलाव के लिए शहरी विकास विभाग लगातार काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी