एनएमसीएच में विभागध्यक्ष पर महिला कर्मी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

विभागाध्यक्ष ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:28 AM (IST)
एनएमसीएच में विभागध्यक्ष पर महिला कर्मी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप
एनएमसीएच में विभागध्यक्ष पर महिला कर्मी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

पटना सिटी। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक विभाग के अध्यक्ष पर उसी विभाग में कार्यरत महिला कर्मी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला कर्मी ने अधीक्षक को पत्र सौंप कर पूरे मामले से अवगत कराया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा इस संबंध में आरोपित डॉक्टर से जवाब तलब किया गया है। उपाधीक्षक डॉ. गोपाल कृष्ण ने इस मामले में मंगलवार को बताया कि महिला द्वारा एक विभागाध्यक्ष पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए मामला महिला यौन उत्पीड़न कमेटी को सौंप दिया गया है। तीन सदस्यीय इस कमेटी की अध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति विभाग की अध्यक्ष तथा शिशु रोग विभाग एवं मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष सदस्य होते हैं। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में सौंपने का निर्देश दिया गया है।

महिला कर्मी द्वारा लगाए गए आरोप को विभागाध्यक्ष ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी एक मरीज के चार महीनों से लंबित भुगतान से जुड़ा है। भुगतान में देरी के संबंध में महिला कर्मी से पूछताछ किया था। विभाग के तीन अन्य डॉक्टरों की मौजूदगी में महिला कर्मी से इस मामले पर बात हुई थी। काम में लापरवाही करने के कारण उसे मैंने डांटते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने की बात कही थी। इसी मामले को महिला कर्मी ने तूल देते हुए मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं। आरोपित विभागाध्यक्ष ने चिता जताते हुए कहा कि अधीनस्थ किसी महिला कर्मी को आदेश-निर्देश देने या गलती करने पर डांटने में ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दिए जाने का डर लगने लगा है। अस्पताल प्रशासन ने महिला कर्मी द्वारा इच्छा जताने पर उसका तबादला दूसरे विभाग में कर दिया है। आरोप लगाने वाली महिला कर्मी ने कहा कि मैंने पूरे मामले से अधीक्षक को पत्र लिख कर अवगत करा दिया है।

chat bot
आपका साथी