मातृत्व अवकाश पर गई महिला को कंपनी ने निकाला, शिकायत दर्ज

पटना। बिहार राज्य महिला आयोग में गुरुवार को एक महिला ने मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण ना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:27 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:27 AM (IST)
मातृत्व अवकाश पर गई महिला को कंपनी ने निकाला, शिकायत दर्ज
मातृत्व अवकाश पर गई महिला को कंपनी ने निकाला, शिकायत दर्ज

पटना। बिहार राज्य महिला आयोग में गुरुवार को एक महिला ने मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण नौकरी से हटा देने का आरोप लगा निजी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर जांच की जा रही है। संबंधित कंपनी के अधिकारी को स्पष्टीकरण के लिए पत्राचार किया गया है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि वह पिछले दो साल से पटना में एक टेलीकॉम कंपनी में कार्यरत थी। पिछले साल 20 जनवरी को कंपनी के एचआर को मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया। एचआर ने छुट्टी स्वीकृत की। कुछ दिनों बाद फरवरी में वापस काम पर बुला लिया गया। इसी बीच अप्रैल में उसने फिर अवकाश के लिए आवेदन दिया, जिसे स्वीकृत कर दिया गया। 13 जुलाई को डिलीवरी हुई। इस बीच 21 अगस्त को अवकाश समाप्त हो चुका था। उसने अवकाश बढ़ाने के लिए दोबारा ई-मेल किया, जिसके बाद कंपनी ने दिसंबर तक छुट्टी स्वीकृत कर दी। कुछ दिन बाद वह जब ऑफिस गई तो उसे पहले पदच्युत कर नीचे की पोस्ट पर काम करने को कहा गया। बाद में उसे नौकरी से हटा दिया गया और उसका कारण मातृत्व अवकाश को बताया गया।

chat bot
आपका साथी