Weather Forecast Alert Bihar: 8 से 12 जुलाई के बीच बिहार से बरस सकती है आफत, सीएम नीतीश ने किया अलर्ट

Weather Alert Bihar बिहार में आठ से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे लेकर अलर्ट रहें।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:41 PM (IST)
Weather Forecast Alert Bihar: 8 से 12 जुलाई के बीच बिहार से बरस सकती है आफत, सीएम नीतीश ने किया अलर्ट
Weather Forecast Alert Bihar: 8 से 12 जुलाई के बीच बिहार से बरस सकती है आफत, सीएम नीतीश ने किया अलर्ट

पटना, जेएनएन। Weather Alert Bihar: मौसम विभाग ने बिहार में आठ से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और इस चेतावनी को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रा्ज्य आपदा प्रबंधन और जलसंसाधन विभाग के साथ-साथ सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

विभिन्न मौसम पूर्वानुमान को लेकर एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जल संसाधन विभाग ने आठ से 12 जुलाई तक बिहार के बागमती बेसिन में भारी बारिश की सूचना दी है। यह भी कहा गया है कि भारी बारिश की संभावना से पूर्वी चम्पारण, शिववहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर एवं बांका जिले में बाढ़ की संभावना बन सकती है। 

इस सूचना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पहले से ही इसे लेकर अलर्ट कर दिया जाए। साथ ही, तटबंधों के निकट रहने वाले लोगों के बीच माइक से इसका विशेष रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि लोगों को शिफ्ट करने की कार्रवाई त्वरित गति से हो सके। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है कि अपने सभी अभियंताओं को संवेदनशील स्थलों पर पूरी तरह अलर्ट रखें, ताकि तटबंधों की पूर्ण सुरक्षा की जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिलों में पूर्व से प्रतिनियुक्त एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा जाय, ताकि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। 

बारिश वज्रपात की चेतावनी जारी

मानसून की सक्रियता बढऩे से बुधवार से राज्य में बारिश में तेजी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में वज्रपात भी हो सकता है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन झारखंड से गुजर रही है। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ  विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके कारण राज्य में कुछ दिनों तक तेज बारिश की उम्मीद है। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहेगा। बुधवार को कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है। आंधी भी चल सकती है। 

chat bot
आपका साथी