राजद को फिर से राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं तेजस्वी, असम एवं बंगाल चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद कभी राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी। उनका प्रयास फिर से राजद को पुराने स्वरूप में लाने का है। गुवाहाटी में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर असम एवं पश्चिम बंगाल में समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ने की बात कही।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:08 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:31 PM (IST)
राजद को फिर से राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं तेजस्वी, असम एवं बंगाल चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
असम में मां कामाख्या के मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया को संबोधित करते तेजस्वी यादव। जागरण

राज्य ब्यूरो, पटनाः असम के चुनावी दौरे पर गए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद कभी राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी। उनका प्रयास फिर से राजद को पुराने स्वरूप में लाने का है। तेजस्वी ने गुवाहाटी में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर असम एवं पश्चिम बंगाल में समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ने की बात कही। शनिवार को तेजस्वी ने असम में मां कामाख्या के मंदिर में पूजा-अर्चना की और लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

असम पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार

राजद नेता ने स्पष्ट कर दिया कि वह असम में अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि असम पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार है। राजद इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता है। असम की समस्याओं एवं मुद्दे के साथ हम चुनाव में जाने वाले हैैं। तेजस्वी ने कहा कि तालमेल के लिए राजद की बात कांग्रेस के साथ चल रही है। बदरुद्दीन अजमल से भी बात बढ़ी है।

आज कर सकते हैं ममता बनर्जी से मुलाकात

बता दें कि राजद पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाएं तलाश रहा है। आज उनकी कोलकाता में मुलाकत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हो सकती है। जहां तृणमूल कांग्रेस के साथ राजद के तालमेल की संभावनाओं पर बात हो सकती है। तेजस्वी यादव से पहले राजद के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं श्याम रजक पहले से ही बंगाल और असम में कैंप कर रहे हैं। इसी बीच दो दिन पहले तेजस्वी भी शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंच गए हैं। अब तीनों मिलकर पश्चिम बंगाल और असम में राजद का माहौल बना रहे हैं। 

बंगाल में तृणमूल से पांच या छह सीटों की उम्मीद!

मिली जानकारी के अनुसार राजद ने बंगाल में तृणमूल से पांच या छह सीटों की उम्मीद कर रखी है। हालांकि ममता की ओर की ओर से कोई आश्वासन राजद को नहीं मिला है, परंतु पिछले दौरे में अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं श्याम रजक की अभिषेक बनर्जी से मुलाकात हो चुकी थी। इस दौरान सीटों पर बात नहीं बनी है। इसी तरह से असम में राजद की बदरुद्दीन अजमल से भी बात चल रही है। 

chat bot
आपका साथी