Bengal Election: मोदी के बाद अब नीतीश के वार झेलेंगी ममता, चुनाव प्रचार को ले कभी भी जा सकते हैं बंगाल

West Bengal Assembly Election 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं की जनसभाएं हो चुकीं हैं। अब वहां की 45 सीटों पर जोर आजमा रहे जेडीयू की ओर से बिहार के सीएम नीतीश की जनसभाएं भी होने वाली हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 02:05 PM (IST)
Bengal Election: मोदी के बाद अब नीतीश के वार झेलेंगी ममता, चुनाव प्रचार को ले कभी भी जा सकते हैं बंगाल
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। West Bengal Assembly Election 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तूणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्‍यक्ष व मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की चुनौतियां बढ़ रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बड़े नेताओं के हमले झेल रहीं ममता बनर्जी को अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के वार भी झेलने पड़ेंगे। पश्चिम बंगाल में जेडीयू ने 45 सीटों पर प्रत्‍याशी खड़े किए हैं। चुनाव में जेडीयू के स्‍टार प्रचारकों में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं। उनकी चुनावी रैली की घोषणा अभी तक तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्‍दी ही बंगाल जाएंगे।

विदित हो कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किया जाएगा। इसके तहत चार चरणों के मतदान हो चुके हैं। पांचवे चरण का चुनाव 17 अप्रैल को है।

पश्चिम बंगाल की 45 सीटों पर मैदान में जेडीयू

जेडीयू पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 45 सीटों पर मैदान में है। बिहार की सीमा से लगीं इन सीटों पर बिहारी मूल के मतदाताओं का प्रभाव है। पार्टी ने वहां स्‍थानीय स्‍तर पर मजबूत वैसे प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारा है, जिन्‍हें टीएमसी, कांग्रेस व वाम दलों ने टिकट नहीं दिए। जेडीयू के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी को चुनाव में अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद है। हालांकि, यह भी तथ्‍य है कि जेडीयू ने कुछ राज्यों छोड़ दें तो बिहार के बाहर चुनावों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है।

पार्टी के स्‍टार प्रचारकों में सीएम नीतीश शामिल

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को संपन्‍न हो चुका है। अभी तक के चुनाव प्रचार के लिए जेडीयू के कई नेता वहां जा चुके हैं। पार्टी के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, संतोष कुशवाहा, चंदेश्वर चंद्रवंशी, गुलाम रसूल बलियावी, कहकशां परवीन, रविंद्र सिंह, अशोक दास, बबलू महतो के नाम शामिल रहे हैं। हालांकि, अभी तक मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए वहां नहीं गए हैं। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में शेष चार चरणों के मतदान के पहले नीतीश कुमार वहां जनता से रूबरू हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के इंस्पेक्टर की बंगाल में हत्या पर बोले गिरिराज: चुनावी हार तय देख हिंसा फैला रही ममता की आतंकी सरकार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव शेड्यूल, एक नजर

पहला चरण सीटें : 30 नोटिफिकेशन : 2 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 9 मार्च 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 10 मार्च 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2021 मतदान : 27 मार्च 2021

दूसरा चरण सीटें : 30 नोटिफिकेशन : 5 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 12 मार्च 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 15 मार्च 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 17 मार्च 2021 मतदान : 1 अप्रैल 2021

तीसरा चरण सीटें :31 नोटिफिकेशन : 12 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 19 मार्च 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 20 मार्च 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 22 मार्च 2021 मतदान : 6 अप्रैल 2021

चौथा चरण सीटें : 44 नोटिफिकेशन : 16 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 23 मार्च 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 24 मार्च 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 26 मार्च 2021 मतदान : 10 अप्रैल 2021

पांचवां चरण सीटें : 45 नोटिफिकेशन : 23 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 30 मार्च 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 31 मार्च 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 3 अप्रैल 2021 मतदान : 17 अप्रैल 2021

छठा चरण सीटें : 43 नोटिफिकेशन : 26 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 3 अप्रैल 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 5 अप्रैल 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 7 अप्रैल 2021 मतदान : 22 अप्रैल 2021

सातवां चरण सीटें : 36 नोटिफिकेशन : 31 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 7 अप्रैल 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 8 अप्रैल 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2021 मतदान : 26 अप्रैल 2021

आठवां चरण सीटें : 35 नोटिफिकेशन : 31 मार्च 2021 नामांकन की अंतिम तिथि : 7 अप्रैल 2021 स्क्रूटनी की तिथि : 8 अप्रैल 2021 नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2021 मतदान : 29 अप्रैल 2021

chat bot
आपका साथी