बीएड सीईटी कल, दो घंटे पहले करना होगा सेंटर पर रिपोर्ट

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड सीईटी) 2021 का आयोजन 13 अगस्त को राज्य के 11 जिलों में 276 केंद्रों पर होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 01:23 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 01:23 AM (IST)
बीएड सीईटी कल, दो घंटे पहले करना होगा सेंटर पर रिपोर्ट
बीएड सीईटी कल, दो घंटे पहले करना होगा सेंटर पर रिपोर्ट

पटना। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड सीईटी) 2021 का आयोजन 13 अगस्त को राज्य के 11 जिलों में 276 परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा में एक लाख 36 हजार 772 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा 11 बजे से होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को सुबह नौ बजे सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। राज्यपाल के निर्देश पर दूसरी बार सीईटी-बीएड परीक्षा का आयोजक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बनाया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है। परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। राज्य के नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड 2021 की परीक्षा में 75,525 पुरुष, 61,238 महिलाएं एवं 09 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर एवं मधेपुरा में कुल 276 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 117 परीक्षा केंद्र केवल महिलाओं के लिए हैं, जबकि 159 केंद्र पुरुषों के लिए हैं। शिक्षा शास्त्री के 225 अभ्यर्थियों के लिए पटना व दरभंगा में एक-एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 120 अंकों की होगी। इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। राज्य के 335 कालेजों में 35,800 सीटों पर नामांकन होगा।

---------

: नगरवार अभ्यर्थी व परीक्षा केंद्रों की सूची :

जिला महिला पुरूष कुल अभ्यर्थी महिला परीक्षा केंद्र पुरूष परीक्षा केंद्र कुल केंद्र

आरा 3967 5413 9380 09 12 21

भागलपुर 4769 5363 10132 11 13 21

छपरा 2236 2506 4742 04 05 24

दरभंगा 6201 7148 13349 14 15 29

गया 6672 8851 15523 05 13 18

हाजीपुर 2134 2408 4542 05 06 11

मधेपुरा 3327 5403 8730 08 13 21

मुंगेर 2024 2412 4436 06 07 13

मुजफ्फरपुर 7845 8583 16428 14 18 32

पटना 18243 22550 40793 29 41 70

पूर्णिया 3736 4756 8492 12 16 28 नोट : आकड़ों में ट्रांसजेंडर व शिक्षा शास्त्री के आवेदकों का नाम सम्मिलित नहीं है।

---------------------

: कोटिवार परीक्षार्थियों की संख्या :

वर्ग महिला पुरुष ट्रांसजेंडर कुल

पिछड़ा 18680 26818 05 45503

अत्यंत पिछड़ा 13482 20749 01 34232

ईडब्ल्यूएस 3127 5533 00 8660

सामान्य 18878 10567 01 29446

अनुसूचित जाति 6178 10744 02 16924

अनुसूचित जनजाति 893 1114 00 2007

--------------

: कहते हैं अधिकारी :

संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने व अन्य सामान मुहैया कराए गए हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह नौ बजे रिपोर्ट करना है। मास्क पहनकर केंद्रों पर जाना अनिवार्य होगा।

- प्रो. अशोक कुमार मेहता, राज्य नोडल पदाधिकारी

सीईटी-बीएड 2021

chat bot
आपका साथी