मतदान हमारा अधिकार, मतदाता बन करें साकार

पटना। विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। एक जनवरी 2020 तक आप 18 वर्ष के हो चुके हैं तो म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:30 AM (IST)
मतदान हमारा अधिकार, मतदाता बन करें साकार
मतदान हमारा अधिकार, मतदाता बन करें साकार

पटना। विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। एक जनवरी 2020 तक आप 18 वर्ष के हो चुके हैं तो मतदाता बन सकते हैं। आप घर बैठे ही मतदाता बन सकते हैं। वेबसाइट www.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर लॉगिन करें। सूची में नाम जोड़वाने के लिए आपको फॉर्म सिक्स भरना होगा। साथ में उम्र प्रमाण पत्र और आवासीय पता के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करना होगा। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन में मतदान केंद्र का कॉलम नहीं है। इसके लिए आपको विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जाकर मतदान केंद्र संख्या की जानकारी देनी पड़ेगी। आप इस वेबसाइट पर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। बीएलओ को भी आवेदन फॉर्म भरकर दे सकते हैं।

------------

हेल्पलाइन नंबर 1950 पर ले

सकते हैं सभी जानकारी

हेल्पलाइन नंबर 1950 पर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने से लेकर सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। फॉर्म संख्या आठ भरकर नाम, पिता के नाम और पते में सुधार करा सकते हैं। इसके लिए त्रुटि को प्रमाणित करने वाला प्रमाण अपलोड करना पड़ेगा।

------------

फॅार्म संख्या आठ-क भर

बदल सकते हैं मतदान केंद्र

आप बाकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। निवास स्थल बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के दूसरे मोहल्ले में चला गया है। आप फॅार्म संख्या आठ-क भर सकते हैं। आपका मतदान केंद्र बदल जाएगा। वोटर हेल्पलाइन एप आप डाउनलोड करके अपने मतदान केंद्रों और मतदाता सूची में नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए आप फॉर्म सात भर सकते हैं। हटाने की प्रक्रिया काफी जटिल है। जांच के बाद ही मतदाता सूची से नाम हटाया जा सकता है।

----------

ऑनलाइन आवेदन दें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य चल रहा है। बीएलओ के पास भी आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।

रत्नांबर नीलय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना जिला

--------------

-विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए घर बैठे भी बन सकते हैं मतदाता

-संशय हो तो हेल्पलाइन नंबर 1950 से ले सकते हैं जानकारी

-----------

-01 जनवरी 2020 तक 18 वर्ष के हो चुके हैं तो बन सकते हैं मतदाता

chat bot
आपका साथी