Bihar: जदयू का वर्चुअल सम्मेलन आज, कोरोना से बचाव समेत संगठन की मजबूती पर होगा मंथन

जदयू का वर्चुअल सम्‍मेलन रविवार को 11 बजे दिन से होगा। सम्‍मेलन को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा संबोधित करेंगे। इसमें सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी प्रकोष्ठ प्रभारी सभी जिला अध्यक्ष विधानसभा व लोकसभा प्रभारी जुड़ेंगे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:46 AM (IST)
Bihar: जदयू का वर्चुअल सम्मेलन आज, कोरोना से बचाव समेत संगठन की मजबूती पर होगा मंथन
जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। कोरोना को ले वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से जदयू (Janta Dal United) रविवार को वर्चुअल सम्मेलन (Virtual Conference) का आयोजन करेगा। इस आयोजन में पार्टी के एक हजार पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा वर्चुअल सम्मेलन को मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर विस्‍तार से चर्चा होगी। टीकाकरण को सफल बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। 

जिलाध्‍यक्ष से लेकर प्रखंड अध्‍यक्ष तक होंगे शामिल

वर्चुअल सम्मेलन के विषय में बताया गया कि पार्टी के सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रदेश प्रवक्ता, सभी जिलाध्यक्ष, सभी मुख्य जिला प्रवक्ता, सभी लोकसभा व विधानसभा प्रभारी तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे। वर्चुअल सम्मेलन के बारे में आधिकारिक तौर पर बताया गया कि पार्टी की योजना है कि अपने संगठन के माध्यम से कोरोना (Coronavirus) से जंग को ले जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए, इसी पर सम्मेलन में रणनीति तैयार होनी है।

कोरोना टीकाकरण को लेकर दूर करेंगे भ्रांति

कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) को लेकर जो भ्रांति है उसे दूर करने की दिशा में पार्टी के संगठन के लोग काम करेंगे। कोरोना के इलाज व बचाव को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में जो काम किया गया है उसे घर-घर पहुंचाया जाएगा। वर्चुअल सम्मेलन में वरिष्ठ चिकित्सकों का पैनल (Panel of Senior Doctors) भी शामिल होगा। इसे पार्टी के फेसबुक पेज, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह तथा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। बताया गया कि यह सम्‍मेलन 11 बजे दिन से होगा। प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया है कि संगठन की मजबूती समेत अन्‍य बिंदुओं पर सम्‍मेलन में चर्चा होगी। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए भी विमर्श किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी