केवल कोरोना के कारण ही नहीं, पटना में तेजी से बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी बढ़ रहे सांस के मरीज

पछुआ की गति में जैसे-जैसे तेजी आ रही है हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ती जा रही है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष का कहना है कि राजधानी की हवा में धूलकण मात्रा जितनी बढ़ेगी लोगों को सांस संबंधी परेशानी भी बढ़ती जाएगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:51 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:51 AM (IST)
केवल कोरोना के कारण ही नहीं, पटना में तेजी से बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी बढ़ रहे सांस के मरीज
पटना में खतरनाक हुआ वायु प्रदूषण का स्‍तर। फाइल फोटो

पटना, नीरज कुमार। Air Pollution Level in Patna: बिहार की राजधानी पटना की हवा एक बार फिर मानकों को तोड़कर जहरीली हो गयी है। भविष्य में इसे और खतरनाक स्तर तक जाने की उम्मीद है। इसका मुख्य कारण है पछुआ की गति में तेजी आना। पछुआ की गति में जैसे-जैसे तेजी आ रही है, हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ती जा रही है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष का कहना है कि राजधानी की हवा में धूलकण मात्रा जितनी बढ़ेगी, लोगों को सांस संबंधी परेशानी भी उतनी ही बढ़ती जाएगी।

प्रदूषण के कारण बढ़ रही सांस की समस्‍या

हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने के कारण ही लोग दमा एवं सांस संबंधी अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। मालूम हो कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान राजधानी की हवा काफी साफ हो गई थी। सामान्यत: लोगों के सांस लेने लायक हवा में पीएम-2 की मात्रा 50 से 60 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर होनी चाहिए। उससे अधिक है तो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है।

अप्रैल में तारामंडल के पास की स्थिति

1 अप्रैल 51.73

2 अप्रैल 55.81

3 अप्रैल 74.91

4 अप्रैल 54.0

5 अप्रैल 00.00

6 अप्रैल 79.58

7 अप्रैल 87.85

8 अप्रैल 106.59

9 अप्रैल 108.21

10 अप्रैल 121.35

11 अप्रैल 80.47

12 अप्रैल 87.35

13 अप्रैल 87.71

14 अप्रैल 100.78

15 अप्रैल 95.24

डीआरएम दानापुर कार्यालय के पास की स्थिति

1 अप्रैल 74.39

2 अप्रैल 89.26

3 अप्रैल 78.71

4 अप्रैल 90.05

5 अप्रैल 74.69

6 अप्रैल 62.15

7 अप्रैल 63.82

8 अप्रैल 73.21

9 अप्रैल 68.04

10 अप्रैल 87.17

11 अप्रैल  81.14

12 अप्रैल 79.26

13 अप्रैल 76.41

14 अप्रैल 86.54

15 अप्रैल 76.69

गांधी मैदान की स्थिति

1 अप्रैल 114.26

2 अप्रैल 118.23

3 अप्रैल 145.8

4 अप्रैल 175.22

5 अप्रैल 116.55

6 अप्रैल 101.36

7 अप्रैल 74.13

8 अप्रैल 115.65

9 अप्रैल 88.86

10 अप्रैल 202.22

11 अप्रैल 164.33

12 अप्रैल 141.26

13 अप्रैल 154.76

14 अप्रैल 147.89

15 अप्रैल 85.41

शास्त्रीनगर की स्थिति

1 अप्रैल 109.33

2 अप्रैल 100.59

3 अप्रैल 87.26

4 अप्रैल 88.09

5 अप्रैल 82.84

6 अप्रैल 68.91

7 अप्रैल 89.91

8 अप्रैल 120.69

9 अप्रैल 98.43

10 अप्रैल 142.16

11 अप्रैल 171.82

12 अप्रैल 178.39

13 अप्रैल 168.36

14 अप्रैल 159.15

15 अप्रैल 142.37

chat bot
आपका साथी