गांधी मैदान से चुनावी रफ्तार भरने के लिए वाहन तैयार

-600 गाड़ियां खड़ीं जिले के 14 विस क्षेत्र के साथ अरवल जिले के लिए भी यहीं से भेजे जाएंगे वाहन -3150 वाहन पोलिंग पार्टी के लिए पीसीसीपी के लिए 2600 सेक्टर ऑफिसर के लिए 525 वाहनों की जरूरत -

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:55 PM (IST)
गांधी मैदान से चुनावी रफ्तार भरने के लिए वाहन तैयार
गांधी मैदान से चुनावी रफ्तार भरने के लिए वाहन तैयार

पटना । विधानसभा चुनाव के लिए गांधी मैदान में करीब 600 गाड़ियां खड़ी हैं। जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के साथ अरवल जिले के लिए भी यहीं से गाड़ियां भेजी जाएंगी। इस बार आयोग को गाड़ियां जमा करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। कोरोना काल के कारण वाहन मालिक खुद ही गाड़ियां जमा करा रहे हैं। ट्रेवल एजेंसियों की तरफ से भी स्वत: वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि, छोटी गाड़ियों के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। जमा होने की तिथि से आयोग द्वारा निर्धारित किराया मिलेगा। परिवहन विभाग के नोटिस पर ही वाहन आ-जा रहे हैं। लॉकबुक खोलने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं।

----------

छोटे-बड़े 11683

वाहनों की जरूरत

पटना जिले में चुनाव कार्य के लिए 11683 छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत है। पोलिंग पार्टी के लिए 3150, पीसीसीपी के लिए 2600, सेक्टर ऑफिसर के लिए 525, फ्लाइंग स्क्वायड के लिए 84, इवीएम स्क्वायड के लिए 70, एईओ के लिए 80, विधानसभा नियंत्रण कक्ष के लिए 50, जिला कोषांग के लिए 220, जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 450, कोविड सेल के लिए 575 वाहनों की जरूरत पड़ेगी।

-----------

दैनिक मुआवजा

- 50 सीट से अधिक वाली बस : 2850

- 40 सीटर बस : 2600

- 23 सीट से अधिक वाली बस : 1950

- 14 सीट से ज्यादा के मैक्सी, सिटी राइड : 1500

- छोटी कार (वातानुकूलित) : 900

- छोटी कार (सामान्य) : 800

- जीप, ट्रेकर : 900

- बोलेरो, सुमो, मार्शल (वातानुकूलित) : 1200

- बोलेरो, सुमो, मार्शल (सामान्य) : 1000

- जाइलो, टवेरा, स्कॉर्पियो : (वातानुकूलित) : 1600

- इनोवा, सफारी : (वातानुकूलित) : 1700

- विक्रम, मिनीडोर : 750

- ई-रिक्शा : 600

- ऑटो रिक्शा : 500

- मोटरसाइकिल : 250

- ट्रैक्टर- ट्रेलर : 800

- छह चक्के वाले भारी वाहन : 1950

- मिनी ट्रक : 600

--------------------

स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

के लिए 135 वाहन रवाना

बुधवार को शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए 135 वाहनों को रवाना किया गया। गुरुवार को चुनाव होना था।

chat bot
आपका साथी