बारिश और बाढ़ ने पटना में बढ़ाई सब्जियों की कीमत, 200 रुपए किलो बिक रहा है हरा धनिया

Vegetable Price in Patna इस समय खुसरूपुर समस्तीपुर रांची जहानाबाद आरा आदि जगहों से सब्जियां आ रही हैं लेकिन आमद कम है। धनिया पत्ती की आमद 50 फीसद तक कम हो गई है। कंकड़बाग मंडी के विक्रेता गोपाल ने कहा कि कुछ सब्जियां 60 रुपये किलो हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 06:48 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 06:48 AM (IST)
बारिश और बाढ़ ने पटना में बढ़ाई सब्जियों की कीमत, 200 रुपए किलो बिक रहा है हरा धनिया
पटना में बढ़ गई है सब्जियों की कीमत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Vegetable Price in Patna Market: बारिश की वजह से सब्जियों का जायका बिगड़ गया है। पैदावार घटी है और आमद की रफ्तार भी धीमी पड़ी है। इससे पटना की मंडी में सब्‍जी के भाव ऊंचे चल रहे हैं। धनिया पत्ती की खरीदारी सबके वश में नहीं है। यह 200 रुपये किलो बिक रही है। परवल, फूल गोभी, बोरो के भाव भी आसमानी बने हुए हैं। बारिश की वजह से सब्जियों की पैदावार में कमी आई है। मीठापुर मंडी के संजय कुमार व रोहित ने कहा कि 20 फीसद तक सब्जियां कम आ रही हैं। बारिश के साथ बाढ़ का भी असर है। बाढ़ में नदियों से सटे इलाके में लगी सब्‍जी की काफी फसल बर्बाद हो गई है।

बारिश ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका अधिकांश सब्जियों की कीमत 30 से 60 रुपये प्रति किलो के करीब बदले मौसम में कम निकल रही सब्जियों की पैदावार पटना की मंडी में सब्‍जी की आमद में 25 फीसद तक की कमी धनिया पत्ता बिक रहा है 200 रुपये किलो

इस समय खुसरूपुर, समस्तीपुर, रांची, जहानाबाद, आरा आदि जगहों से सब्जियां आ रही हैं लेकिन आमद कम है। धनिया पत्ती की आमद 50 फीसद तक कम हो गई है। कंकड़बाग मंडी के विक्रेता गोपाल ने कहा कि कुछ सब्जियां 60 रुपये किलो हैं जबकि कुछ 30 से 40 रुपये किलो के बीच हैं। गूलर, मूली का भाव भी 30 रुपये किलो से नीचे नहीं आ रहा है। हालांकि मिर्च और नींबू का भाव सामान्य है। 10 रुपये में चार से पांच नींबू इस समय मिल रहे हैं जबकि मिर्च 40 से 50 रुपये किलो है।

सब्जी का भाव (रु. प्रति किलो)

सफेद परवल- 60 से 70

हरा परवल- 30 से 40

बोरो-50 से 60

नेनुआ- 30 से 35

करेला - 25 से 30

भिंडी - 30 से 40

धनिया पत्ता - 200

कद्दू पीस-30 से 40

फूलगोभी प्रति पीस-50 से 60

chat bot
आपका साथी