पटना में घट गई है सब्‍ज‍ियों की कीमत, 20 रुपए किलो तक हो गईं कीमतें; यहां जानें ताजा भाव

Vegetable Market in Patna पटना में आ गया है खूब स‍ब्‍ज‍ियां खाने का मौसम अगस्‍त महीने के मुकाबले अधिकांश सब्जियों के भाव नरम जानिए क्‍या कह रहे पटना के सब्‍जी दुकानदार और आगे कैसा रहेगा सब्‍जी का भाव

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:26 AM (IST)
पटना में घट गई है सब्‍ज‍ियों की कीमत, 20 रुपए किलो तक हो गईं कीमतें; यहां जानें ताजा भाव
पटना में सब्‍ज‍ियों की ताजा कीमत यहां जानें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Vegetable Market in Patna: पटना के सब्जी बाजार में बहुत हद तक कीमतों का रुख नर्म हुआ है। अधिकांश सब्जियों के भाव 20 से 30 रुपये किलो के बीच में आ गये हैं, हालांकि सफेद परवल, फूल गोभी और नया आलू अभी राहत देने के मूड में नहीं दिख रहे। धनिया पता का भाव भी आसमान छू रहा है। अगस्त में सब्जियों के भाव में तेजी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी। 40 से 80 रुपये किलो सब्जियों के भाव चल रहे थे। बाढ़ व बारिश की वजह से पैदावार में कमी आने की वजह से सब्जियों के भाव में तेजी लंबे समय तक बनी रही, हालांकि अब राहत मिलती दिखाई दे रही है। 20 से 30 रुपये किलो के बीच अधिकांश सब्जियों के भाव आ गये हैं। चुनिंदा सब्जियों के भाव में ही तल्खी दिखाई दे रही है।

पटना में नया आलू भी अभी महंगा मिल रहा है। खुदरा विक्रेताओं की मनमानी के कारण भी इसका भाव तेज है। मीठापुर सब्जी मंडी के थोक व्यवसायी संजय कुमार ने कहा कि नया आलू छत्तीसगढ़ से आ रहा है। इसका थोक भाव 22 रुपये किलो चल रहा है। खुदरा विक्रेता इसे 40 रुपये किलो बेच रहे हैं। प्रति किलो 18 रुपये किलो का मुनाफा ज्यादा होता है। इसका भाव 30 रुपये किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

उधर कंकड़बाग सब्जी मंडी के खुदरा विक्रेता कमलेश ने कहा कि आलू कच्चा है और इसमें नमी अधिक है, इसलिए 20 से 25 फीसद खराब हो जाता है। कम नमी वाला आलू आने के बाद ही भाव नरम होगा। हालांकि छठ तक नया आलू महंगा ही रहता है क्योंकि आमद कमजोर रहती है। फूल गोभी का भी भाव तेज चल रहा है। यह झारखंड के रांची से आ रहा है। 40 से 70 रुपये में एक फूल गोभी बिक रहा है। सफेद परवल भी 70 से 80 रुपये किलो पर लंबे समय से टिका हुआ है। धनिया पता का भाव 300 रुपये किलो से नीचे नहीं आ रहा है। त्योहारों पर यह 400 रुपये किलो तक बिक रहा है।  अन्य सब्जियों के भाव अगस्त की तुलना में नीचे आ गये हैं।

सब्जी- भाव अगस्त, सितंबर

परवल- 70 से 80, 70 से 80 रु

परवल हरा- 40 से 50, 30 से 40 रु

बोरो- 60 से 80, 20 से 40 रुपये

नेनुआ- 30 से 40, 20 से 25 रुपये

भिंडी- 40 से 50, 20 से 25 रुपये

करेला- 50 से 60, 20 से 30 रुपये

कद्दू पीस- 30 से 40, 15 से 25 रु

फूल गोभी- 60 से 80, 40 से 70 रु

धनिया पत्ता- 300 से 400, 300 से 400

बैंगन- 40 से 60, 20 से 30 रुपये

नया आलू- 70 से 80, 35 से 40 रुपये

chat bot
आपका साथी