रक्षाबंधन पर पटना में बढ़ गई सब्जियों की कीमत, परवल से लेकर टमाटर तक में दिखा तेजी का असर

पटना में चुनिंदा सब्जियों में उछाल परवल के भाव लाल रक्षाबंधन पर फूलगोभी के तेवर से भी खरीदार हैं हैरान धनिया पत्ता टमाटर हरे मटर के भाव में भी रही तेजी 50 रुपये से सीधे 80 रुपये किलो पर पहुंचा परवल

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 01:10 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 01:10 PM (IST)
रक्षाबंधन पर पटना में बढ़ गई सब्जियों की कीमत, परवल से लेकर टमाटर तक में दिखा तेजी का असर
पटना के बाजार में बढ़ गई सब्जियों की कीमत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। रक्षाबंधन की मांग निकलने से शनिवार को चुनिंदा सब्जियों के भाव में बेतहाशा तेजी आ गई। बाजार में परवल और फूल गोभी की जबरदस्त मांग है। टमाटर, धनिया पत्ता, हरा मटर भी हाथों-हाथ बिका। कीमतों में उछाल के बावजूद खरीदारी मजबूत रही। बाजार में हर तरह की सब्जियों की उपलब्धता थी, मगर परवल, फूल गोभी, टमाटर, धनिया पत्ता, हरे मटर के आसपास ही बाजार थम गया। आंवले की नई आमद सहित मिर्च, नींबू, मूली की बिक्री को भी त्योहार से बल मिला।

मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता संजय कुमार ने कहा कि थोक मंडी में परवल और फूल गोभी की भारी मांग निकली। खुदरा विक्रेताओं का उठाव मजबूत था। फूल गोभी की आमद रांची से हो रही है। अभी बिहार की फूल गोभी बाजार में नहीं आई है। परवल दीयर, छपरा, बिहारशरीफ सहित कई जगहों से आ रहा है। मांग बढऩे की वजह से थोक मंडी में भी तेजी बनी रही। हालांकि, यह त्योहारी तेजी है और रक्षाबंधन के बाद बाजार फिर सामान्य हो जाएगा।

फूल गोभी की आमद मांग से कम

कंकड़बाग सब्जी मंडी के विक्रेता रामबाबू ने कहा कि फूल गोभी की आमद मांग से कम रही। हरे की जगह स्थानीय सफेद परवल की ही मांग रही। सफेद की अपेक्षा हरे परवल का भाव दस रुपये कम रहा। इसी तरह से हाइब्रिड टमाटर की जगह देसी टमाटर की मांग ज्यादा निकली। देसी की तुलना में हाइब्रिड का भाव पांच रुपये कम रहा।

सब्जी, पूर्व की कीमत, अब

प्रति किलो रुपये में

परवल: 40 से 50, 70 से 80

फूलगोभी पीस-40 से 50, 70 से 80

आंवला : 90 से 100, 120 से 140

धनिया पत्ता :120 से 150, 150 से 200

टमाटर : 25 से 30, 30 से 40

हरा मटर:100-120, 150 से 160

मिर्च : 40 से 50, 50 से 60

मूली : 20 से 30, 30 से 40

chat bot
आपका साथी