पटना के दानापुर में सबसे तेज रही कोराेना टीकाकरण की रफ्तार, एम्‍स के प्रदर्शन ने किया निराश

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन की बात हो या टीकाकरण की दोनों में प्रदेश की मिसाल दी जा रही है। प्रदेश स्वास्थ्यकर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की प्रथम डोज देने में भी अव्वल बना हुआ है।

By Edited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:47 AM (IST)
पटना के दानापुर में सबसे तेज रही कोराेना टीकाकरण की रफ्तार, एम्‍स के प्रदर्शन ने किया निराश
यहां जानिए पटना में कोरोना टीकाकरण का हाल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, पवन कुमार मिश्र। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन की बात हो या टीकाकरण की, दोनों में प्रदेश की मिसाल दी जा रही है। प्रदेश स्वास्थ्यकर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की प्रथम डोज देने में भी अव्वल बना हुआ है। राजधानी पटना में तो छह केंद्र ऐसे रहे, जिन्होंने लक्ष्य पूरा किया उससे अधिक लोगों का टीकाकरण किया। 144 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण कर दानापुर अनुमंडल अस्पताल अव्वल जिले में अव्वल रहा वहीं राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल 120 फीसद के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

राजधानी की हृदयस्थली आयकर गोलंबर स्थित न्यू गार्डिनर इंडोक्राइन सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल नौवें और एम्स पटना 11वें स्थान पर रहा। वहीं छोटे प्रखंडों का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा। इनमें 18 फीसद के साथ बिक्रम फिसड्डी रहा। इसके बाद निर्धारित लक्ष्य का 25-25 फीसद टीकाकरण कर दुल्हिनबाजार और धनरुआ, 27 फीसद खुशरुपुर और फतुहा में 32 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया।

केंद्र, लक्ष्य, टीकाकरण, फीसद

दानापुर एसडीएच, 200, 288, 144

एलएनजेपी, 600, 720, 120

बख्तियारपुर, 100, 103, 103

दानापुर पीएचसी, 380, 388, 102

बिहटा राजस्वकर्मी, 56, 56, 100

बिहटा फ्रंटलाइन वर्कर, 200, 199, 100

बिहटा एसडीआरएफ, 700, 678, 97

न्यू गार्डिनर अस्पताल, 1500, 1437, 96

मोकामा सीआरपीएफ, 695, 655, 94

जयप्रभा अस्पताल, 200, 186, 93

एम्स, 700, 643, 92

दनियावां, 50, 45, 90

गर्दनीबाग, 400, 355, 89

बाढ़ पीएचसी फ्रंटलाइन वर्कर, 400, 334, 84

जीजीएस पटनासिटी, 200, 158, 79

अथमलगोला, 100, 78, 78

नौबतपुर, 200, 148, 74

बाढ़ पीएचसी रेवेन्यू, 55, 32, 58

बाढ़ एसडीएच फ्रंटलाइन वर्कर, 459, 250, 54

बिहटा एनडीआरएफ, 812, 390, 48

मसौढ़ी पीएचसी, 378, 155, 41

सीआइएसएफ, 800, 313, 39

बेलछी, 100, 39, 39

मनेर, 400, 147, 37

बेउर जेल, 205, 70, 34

फतुहा, 154, 50 , 32

खुशरूपुर, 100, 27, 27

धनरुआ, 100, 25, 25

दुल्हिनबाजार, 100, 25, 25

बिक्रम, 100, 18, 18

कोरोना टीकाकरण आंकड़ों में

6 लाख 38 हजार 514 डोज अब तक दी जा चुकी हैं लाभार्थियों को

5 लाख 59 हजार 372 स्वास्थ्य व फ्रंटलाइन वर्कर को दी गई पहली खुराक

3 लाख 99 हजार 813 स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई अब तक पहली डोज

1 लाख 59 हजार 559 फ्रंटलाइन वर्कर ले चुके हैं अबतक पहली खुराक

5 लाख 29 हजार 670 लोगों को दी गई कोवि शील्ड वैक्सीन

29 हजार 702 स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर को को-वैक्सीन

79 हजार 142 स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा चुकी है दूसरी खुराक

90 लोगों में ही अब दिखे सामान्य एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्युनाइजेशन

chat bot
आपका साथी