तीन दिनों से गायब युवक का शव मिलने पर हंगामा

तीन दिनों से लापता युवक का शव मिलने पर हंगामा

By Edited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:58 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:59 AM (IST)
तीन दिनों से गायब युवक का शव मिलने पर हंगामा
तीन दिनों से गायब युवक का शव मिलने पर हंगामा

पटना (बाढ़)। क्षेत्र के सती स्थान के दो चचेरे भाई तीन दिनों से लापता थे। शनिवार को एक का शव गंगा से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर पर लोग आक्रोशित हो गए और आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि हत्या कर युवक का शव नदी में फेंक दिया गया। दीपक के शव को सड़क पर रखकर लोगों ने उच्च पथ जाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया और यात्रियों को काफी परेशानी हुई। बाद में आरोपितों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाकर पुलिस ने जाम खत्म कराया तब जाकर परिचालन शुरू हुआ। अंचल प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई। इस मामले में मृत दीपक के पिता पिंटू राम के बयान पर सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इनके अलावे कुछ अन्य के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में कुछ लोगों को लेकर पूछताछ की जा रही है। क्या है मामला लोगों की माने तो सती स्थान से दीपक और अमरजीत दो चचेरे भाइयों को उनके दोस्तों ने गुरुवार की देर रात घर से बुलाया और अगवा कर लिया। स्वजनों की सूचना पर पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ चल ही रही थी कि इस बीच पुलिस को पता चला कि इनदोनों की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया है। पुलिस ने घटना के तीसरे दिन शनिवार को एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से दीपक का शव पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा तट से बरामद कर लिया। जबकि अमरजीत की तलाश जारी है। घटना के पीछे क्या कारण है, इसका पता नहीं चल पाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि धंधे में प्रतिस्पर्धा और लेनदेन को लेकर इन दोनों का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। पहले भी धमकी मिल चुकी है।

chat bot
आपका साथी