कार से रायफल लेकर जाते दो युवक गिरफ्तार

पिपरा थाने के भभोल के समीप पुलिस ने कार से रायफल लेकर जाते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:53 AM (IST)
कार से रायफल लेकर जाते दो युवक गिरफ्तार
कार से रायफल लेकर जाते दो युवक गिरफ्तार

संसू, पुनपुन : पिपरा थाने के भभोल के समीप पुलिस ने कार से रायफल लेकर जाते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामला बीते रविवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि पुनपुन-पिपरा रोड पर भभोल के समीप गश्ती दल को एक तेज रफ्तार कार पर शक हुआ। चालक को रुकने का इशारा किया। कार रुकने पर पुलिस ने मसौढ़ी के भखराचक निवासी सतीश कुमार और बराह निवासी प्रकाश रंजन से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार की तलाशी ली गई। एक बोरे में रखा रायफल मिला। थानेदार सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कार पटना निवासी अरविंद कुमार सिंह के नाम से है। मालिक की भी तलाश की जा रही है। कुएं में डूबने से अधेड़ की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

संस, बाढ़: गुलाबबाग में सोमवार की शाम कुएं में गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीण जब तक 42 वर्षीय विनय चौधरी को कुएं से निकालते, उनकी मौत हो चुकी थी।

शव निकलने के बाद स्वजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की माग को लेकर सड़क जाम कर दी। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। सिटी एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

संस, मसौढ़ी: सिटी एसपी (पूर्वी) जीतेंद्र कुमार ने सोमवार को मसौढ़ी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी समेत अन्य फाइलों की अद्यतन स्थिति देखी। विधानसभा चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक को आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने, अंकुश लगाने, वारंटियों और जमानत पर छूटे आरोपितों व उसकी गतिविधियों पर निगाह रखने को कहा। मौके पर एसडीपीओ सोनू कुमार राय समेत थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी