छपरा में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, 12 घायल

छपरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी बस पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:59 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:59 AM (IST)
छपरा में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, 12 घायल
छपरा में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, 12 घायल

छपरा, जेएनएन। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित छपरा-खैरा मुख्य मार्ग पर जमुना मुसेहरी गांव के समीप बुधवार को बाइक सवार को बचाने के क्रम में शरातियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें दो शरातियों की स्थिति नाजुक है। उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया।



बीए का छात्र था मृतक
मृतक बाइक सवार की पहचान पीएन सिंह कॉलेज के छात्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। जो कि बीए पार्ट वन का छात्र था। वह फार्म भरने के लिए बाइक से कॉलेज जा रहा था। घायल सभी युवक जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी, धोबवल गांव निवासी बताए जाते हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही छपरा से कई एंबुलेंस घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, सदर एसडीपीओ अजय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

बाइक को बचाने के क्रम में पलटी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानापुर थाना क्षेत्र के खजुरी धोबवल गांव से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की लड़की की शादी के लिए सभी शराती छपरा स्थित अशोका विवाह भवन में आए थे। बारात लखनउ से आई थी। सुबह में बारात को विदा करने के बाद व शादी समारोह संपन्न कराने के बाद लड़की पक्ष के लोग बस से वापस पानापुर जा रहे थे। इसी बीच मुसेहरी गांव के समीप स्टेट हाइवे पर बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस पलट गई। बस के चालक ने ब्रेक इतनी तेजी से लगाया कि बस पूरी तरह यू टर्न हो गई। इस दौरान बस में सवार करीब दो दर्जन बाराती घायल हुए हैं।

ये हुए हैं घायल
घायलों में प्रमोद प्रसाद श्रीवास्तव की 45 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी, 30 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी, 17 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, नगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव का 29 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, सत्येंद्र नाथ का 15 वर्षीय पुत्र बीरबल कुमार, आनंद कुमार का 12 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार, कमलेश राय की 65 वर्षीय पत्नी सगारो देवी, भगवत किशोर वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार, नगेंद्र प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, स्वर्गीय सरजू प्रसाद का 80 वर्षीय पुत्र रामेश्वर प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव की 36 वर्षीय पत्नी बेबी श्रीवास्तव, 13 वर्षीय पुत्र ङ्क्षप्रस श्रीवास्तव, आनंद कुमार की 25 वर्षीय पत्नी निभा देवी, कृष्णा प्रसाद श्रीवास्तव का 37 वर्षीय पुत्र मुन्ना श्रीवास्तव, अमरनाथ प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र बिहारी प्रसाद, 50 वर्षीय छठी लाल शर्मा, सरजू प्रसाद का 80 वर्षीय पुत्र रामेश्वर प्रसाद शर्मा, सिवान जिला के बिलासपुर गांव निवासी उमेश लाल की 45 वर्षीय पत्नी विसरावती देवी, मोतिहारी जिला के बैकुंठ धाम गांव निवासी भगवत प्रसाद वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव की 45 वर्षीय पत्नी रागिनी देवी, शामिल है। गंभीर रूप से घायल छठी लाल शर्मा एवं मुन्नी देवी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। वहीं अन्य सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी