राजधानी के दो समेत पांच की मौत, 187 नए संक्रमित

राजधानी में गुरुवार को 187 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एम्स में पटना के दो समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बिहार पोर्टल के अनुसार जिले में 42 हजार 735 लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 02:00 AM (IST)
राजधानी के दो समेत पांच की मौत, 187 नए संक्रमित
राजधानी के दो समेत पांच की मौत, 187 नए संक्रमित

पटना । राजधानी में गुरुवार को 187 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एम्स में पटना के दो समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बिहार पोर्टल के अनुसार, जिले में 42 हजार 735 लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 40 हजार 385 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2018 उपचाराधीन हैं। राजधानी में कोरोना से अब तक 332 लोगों की मौत हो चुकी है।

डॉ. सीपी ठाकुर, पत्नी व बेटे

के साथ एम्स से डिस्चार्ज

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर, उनकी पत्‍‌नी जुमा ठाकुर और पुत्र दीपक ठाकुर स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, डॉ. सीपी ठाकुर ने भी ट्वीट कर अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं, पटना के जगदेवपथ की 62 वर्षीय महिला और बांकीपुर के 68 वर्षीय वृद्ध के अलावा मधेपुरा के 60, गया की 62 वर्षीय वृद्धा और उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी 88 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है।

--------

एम्स में रोगियों की संख्या बढ़ी

- पटना के 11 समेत 19 नए भर्ती ।

- 177 कुल भर्ती, पटना के चार समेत 10 डिस्चार्ज, एक अरवल जिले के डॉक्टर।

- पटना के जगदेव पथ की 62 वर्षीय महिला व बांकीपुर के 68 वर्षीय वृद्ध के अलावा मधेपुरा के 60, गया की 62 वर्षीय महिला और यूपी के बलिया निवासी 88 वर्षीय संक्रमित की मौत।

---------------

एनएमसीएच में घटी संख्या

- सात संक्रमित भर्ती हैं कोविड वार्ड में।

- एक डिस्चार्ज, तीन नए संक्रमित किए गए भर्ती।

- 1051 की हुई जांच, 9 पॉजिटिव

- गुरु गोबिद सिंह अस्पताल में 163 की जांच, कोई पॉजिटिव नहीं है।

chat bot
आपका साथी