Dhanteras 2021: बिहार आई 1.35 करोड़ की दो कारें, युवक ने खरीदी 26 लाख की बाइक; मैडम ने लिया 22 लाख का हार

Dhanteras 2021 कोरोना काल में त्योहारी खरीदारी न करने की भरपाई भी हुई।धनतेरस पर महंगी खरीदारी के कई रिकार्ड टूटे। 1.35 करोड़ रुपये की दो बीएमडब्ल्यू कारें पटना आई हैं। 14.50 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू की बाइक भी पटना आई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 06:11 AM (IST)
Dhanteras 2021: बिहार आई 1.35 करोड़ की दो कारें, युवक ने खरीदी 26 लाख की बाइक; मैडम ने लिया 22 लाख का हार
पटना में खरीदारी के लिए ज्वेलरी देखती महिलाएं।

पटना, दिलीप ओझा। Dhanteras 2021 कोई बेचकर मालामाल हुआ, कोई खरीदकर निहाल हुआ। रुपये की बारिश देख महंगाई भी लजा गई। कोरोना काल में त्योहारी खरीदारी न करने की भरपाई भी हुई। मंगलवार को धनतेरस था। महंगी खरीदारी के कई रिकार्ड टूटे। 1.35 करोड़ रुपये की दो बीएमडब्ल्यू कारें पटना आई हैं। 14.50 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू की बाइक भी पटना आई है। यह नया रिकार्ड है। इसके अलावा 22 लाख रुपये का एक हार भी बिका है। वाहन क्षेत्र में महंगी खरीदार का रिकार्ड बना है। यह बीएमडब्ल्यू के नाम है। एक्स सेवन माडल की दो कारें पटना में डिलीवर हुई हैं। एक कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपये है। एक्स फाइव माडल की भी दो कारें भी बिकीं हैं। इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपये है।

रांची के ओरमांझी स्थित बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम आटोज के निदेशक विमल सिंघानिया ने कहा कि चार महंगी कारों के अलावा पांच बाइक भी बिहार के उपभोक्ताओं ने खरीदी हैं। आर 1250 माडल की बाइक की कीमत 26.50 लाख रुपये है। 14.50 लाख रुपये की एक  एक्सआर900 माडल बाइक पटना के ही ग्राहक ने खरीदी है। इसके अलावा 310आर माडलकी दो बाइक भी बिक्री हैं। इस बाइक की कीमत 3.10 लाख रुपये है। अलावा 310जीएस माडल की भी एक बाइक बिकी है जिसकी कीमत 3.60 लाख रुपये है। 

ज्वेलरी मार्केट में भी रही चमक

वाहन के अलावा ज्वेलरी मार्केट की भी चमक पिछले साल से बेहतर रही। फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा कि 22 लाख रुपए का एक हार हार शोरूम से बिका है। इलेक्ट्रानिक्स सेगमेंट में तारामंडल आदित्य विजन से एक सैमसंग का टीवी सेट बिका है जिसकी कीमत 6.30 लाख रुपये है। 2.35,990 रुपये वाले एक दर्जन सैमसंग के फ्रिज बिके हैं। अलावा 80 हजार रुपये की एक वाङ्क्षशग मशीन बिकी है। यह आइएफबी कंपनी का है। 

chat bot
आपका साथी