बिहारः बीस मेगावाट की गई ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल की क्षमता, बढ़ेगी उपभोक्ताओं की संख्या

बिहार में बिजली वितरण कंपनी द्वारा अब बीस मेगावाट क्षमता के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल उपलब्ध कराएगी। इससे सोलर ऊर्जा के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी। बिजली वितरण कंपनी ने इसके लिए निविदा कर दी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 03:18 PM (IST)
बिहारः बीस मेगावाट की गई ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल की क्षमता, बढ़ेगी उपभोक्ताओं की संख्या
बिजली वितरण कंपनी द्वारा अब बीस मेगावाट क्षमता के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल उपलब्ध कराएगी। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली वितरण कंपनी द्वारा अब बीस मेगावाट क्षमता के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल उपलब्ध कराएगी। इससे सोलर ऊर्जा के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी। बिजली वितरण कंपनी ने इसके लिए निविदा कर दी है। अब तक पांच मेगावाट क्षमता को केंद्र में रख ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जा रहे थे। 

पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत लग रहे रूफ टॉप सोलर पैनल

जल-जीवन-हरियाली अभियान के एक अवयव के तहत सूबे में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जा रहे। यह योजना पहले आओ पहले पाओ सिस्टम में थी। इस योजना के माध्यम से निजी भवनों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाते हैैं। राज्य सरकार सोलर पैनल की कीमत में 25 प्रतिशत का अनुदान देती है। इस योजना के तहत 6667 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है। यह लक्ष्य तय किया गया है इस वर्ष जुलाई के अंत तक इस योजना के तहत आए आवेदनों को निष्पादित कर दिया जाना है। बता दें कि पांच की जगह बीस मेगावाट क्षमता के साथ ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल से बिहार में सोलर ऊर्जा के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 113 आवासीय भवनों पर लगाए गए सोलर पैनल

सूबे के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 113 निजी आवासीय भवनों में 583 केडब्ल्यूपी क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांच लगाया गया है। इसके अतिरिक्त कई सरकारी भवनों जैसे पटना उच्च न्यायालय के भवन, जिला एवं सत्र न्यायालय के भवनों, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना स्मार्ट सिटी, बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी, भागलपुर स्मार्ट सिटी, आईजीआईएमएस, पटना, बिहार संग्रहालय भवन, मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प भवन, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला कारागार, मगध विश्वविद्यालय, आर्यभट्टï नॉलेज यूनिवर्सिटी, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सहित कुछ अन्य सरकारी भवनों की छतों पर केपेक्स मॉडल 8.431 मेगावाट पी क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाए गए हैैं।

chat bot
आपका साथी