बिहार आने वाले ध्‍यान दें, कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाने से नहीं चलेगा काम; स्‍टेशन और एयरपोर्ट पर होगी जांच

Bihar Coronavirus News बिहार में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच का सिलसिला फिर से तेज हो गया है। रेलवे स्‍टेशन के अलावा एयरपोर्ट पर यात्रियों की एंटीजन किट से जांच की जा रही है। पटना में इस पर खास ध्‍यान दिया जा रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:43 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:43 AM (IST)
बिहार आने वाले ध्‍यान दें, कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाने से नहीं चलेगा काम; स्‍टेशन और एयरपोर्ट पर होगी जांच
पटना में तीन स्‍टेशनों पर हो रही यात्रियों की कोविड जांच। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Coronavirus News: दुर्गापूजा के साथ शुरू हो रहे त्योहारों में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के बिहार आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार से रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच तेज कर दी है। पहले दिन पटना के तीन रेलवे स्टेशनों पर 1194 यात्रियों की जांच की गई। वहीं एयरपोर्ट पर 26 लोगों की ही जांच हुई। बताते चलें कि 21 अगस्त से औसतन 650 से 700 यात्रियों की हर दिन जांच की जा रही थी। पटना की सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने भी पर्वों के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। 

देश के उन राज्यों से जहां अब भी कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं या डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिल रहे हैं, वहां से आने वालों की जांच पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट पर सुबह सात से रात 11 बजे तक, पटना जंक्शन, दानापुर और पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। हालांकि, जिन लोगों के पास 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट है, उन्हें कोरोना जांच से छूट दी जा रही है।

केरल से आए 961 यात्रियों की जांच, सभी निगेटिव

गुरुवार को केरल से आए 961 यात्रियों की कोरोना जांच महामारी पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने अपनी निगरानी में कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताते चलें कि गत एक माह में अबतक दूसरे राज्यों से आने वाले तीन यात्रियों की ही रिपोर्ट पाजिटिव है।

पीएचसी प्रभारियों को विशेष निगरानी के दिए निर्देश

सिविल सर्जन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में बाहर से आने वालों को आशा कार्यकर्ताओं से चिह्नित करा उनकी कोरोना जांच कराएं। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों की भी जांच कराई जानी है।

chat bot
आपका साथी