बेगूसराय में कई वर्षों से फरार टाप-10 अपराधी की गोली मारकर हत्या, शादी में भोज खाने के प्लान ने ले ली जान

बिहार के बेगूसराय में बड़ी वारदात हुई। चकिया ओपी अंतर्गत मल्हीपुर बिन्द टोली निवासी सुरेश निषाद का 37 वर्षीय पुत्र कुख्यात अपराधी सुनील बिन्द को गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:26 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:26 AM (IST)
बेगूसराय में कई वर्षों से फरार टाप-10 अपराधी की गोली मारकर हत्या, शादी में भोज खाने के प्लान ने ले ली जान
बेगूसराय में अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रतीकात्मक तस्वीर।

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय): बिहार के बेगूसराय में बड़ी वारदात हुई। चकिया ओपी अंतर्गत मल्हीपुर बिन्द टोली निवासी सुरेश निषाद का 37 वर्षीय पुत्र कुख्यात अपराधी सुनील बिन्द को गुरुवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है। 

पड़ोस की शादी में जा रहा था भोज खाने

जानकारी के अनुसार चकिया ओपी का टाप टेन कुख्यात अपराधी सुनील बिन्द के पड़ोस में शादी थी। वह शादी का भोज खाने जा रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर अपराधियों के साथ उसकी झड़प हुई। इसी से नाराज अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने के बाद उस जगह अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और अपराधी हत्या कर मौके से फरार हो गए।

कई वर्षों से चल रहा था फरार

घटना की सूचना पाते ही चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सुनील बिन्द चकिया ओपी क्षेत्र का टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। उसके विरुद्ध हत्या, लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह कई वर्षों से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि हत्या गैंगवार में हुई है। अब तक मृतक के परिजनों के द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी