राजधानी के 90 केंद्रों पर आज एनडीए की परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 01:45 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:26 AM (IST)
राजधानी के 90 केंद्रों पर आज एनडीए की परीक्षा
राजधानी के 90 केंद्रों पर आज एनडीए की परीक्षा

पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा रविवार को राजधानी के 90 केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक होगी। इसकी तैयारी को लेकर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने जोनल दंडाधिकारी, स्थानीय निरीक्षण अधिकारी तथा स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की। आयुक्त ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। पुलिस बल सुबह 08.00 बजे से तैनात रहेंगे। परीक्षा हॉल व केंद्र परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है। किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, इलेक्टॉनिक गजट या अन्य किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा कार्य में जुटे अधिकारी व कर्मी भी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे।

10 मिनट पहले तक ही मिलेगी इंट्री

आयुक्त ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद ही केंद्र से बाहर हो पाएंगे। यूपीएससी के एकेडमिक सेक्रेटरी धनंजय कुमार ने कहा कि कदाचार की कोई भी घटना स्वीकार नहीं होगी। जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के दो घटे पहले पहुंचेंगे। 90 परीक्षा केंद्र के लिए 30 जोन निर्धारित किए गए हैं। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, नगर पुलिस अधीक्षक प्राणतोष कुमार दास, यूपीएससी के सुनील कुमार, आयुक्त के सचिव कृत्यानंद सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी