आज दिन भर आती-जाती रहेगी बिजली

गायघाट ग्रिड मंगलवार को दिन भर बंद रहने से एक लाख से अधिक घरों में दिनभर बिजली आती-जाती रहेगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी अंतरराज्जीय पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास टावर बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST)
आज दिन भर आती-जाती रहेगी बिजली
आज दिन भर आती-जाती रहेगी बिजली

पटना। गायघाट ग्रिड मंगलवार को दिन भर बंद रहने से एक लाख से अधिक घरों में दिनभर बिजली आती-जाती रहेगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी अंतरराज्जीय पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के पास टावर बनाई है। नये टावर पर 132केवी के संचरण लाइन लगाई जाएगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कार्य चलेगा। 132केवी के संचरण लाइन बस परिचालन में बाधक बनी हुई है। इसके कारण कार्य किया जा रहा है। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गायघाट ग्रिड से जुड़े अधिकांश क्षेत्रों में पूर्णरूप से बिजली उपलब्ध कराने का दावा किया है। गायघाट और एनएमसीएच पावर सब स्टेशन को पहाड़ी पावर सब स्टेशन से पर्याप्त बिजली मिलेगी। मीनाबाजार और सैदपुर पावर सब स्टेशन को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाएगी।

राजेंद्र नगर पावर सब स्टेशन से मीनाबाजार और सैदपुर पावर सब स्टेशन को बिजली उपलब्ध होगी। क्षमता से कम बिजली उपलब्ध हो पाएगी। ज्यादा मांग पर लोडिंग कर दोनों पावर सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होगी। --------

इन क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित

मीनाबाजार, सैदपुर, महाराजगंज, पश्चिम दरवाजा, महेशपुर, छोटा बाजार, मुगलपुरा, चौक सिटी, नायागांव, सेल्स टैक्स ऑफिस, बाजार समिति, बहादुरपुर गांव, बहादुरपुर बगीचा, साकेतपुरी, पंचवटी नगर, कस्तूरबा नगर, जयमहावीर कॉलोनी, रामपुर नहर रोड सहित कई मोहल्लों में बिजली लोडिंग का कार्य चलेगा। इसके कारण परेशानी हो सकती है।

------

-गायघाट ग्रिड दिनभर बंद रहने से एक लाख से अधिक घरों में सप्लाई रहेगी प्रभावित

-सैदपुर-मीनाबाजार पावर सब स्टेशन को नहीं मिल पाएगी पर्याप्त बिजली - सैदपुर, रामपुर सहित एक दर्जन मोहल्लों में दिन भर चलेगी लोडशेडिंग ---------

07 बजे सुबह से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी सप्लाई

-----------------------

chat bot
आपका साथी