बक्‍सर में स्टोव फटने से महिला समेत तीन झुलसे, सदर अस्‍पताल के बर्न वार्ड में हो रहा है इलाज

Buxar News मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में गुरुवार की शाम केरोसिन स्टोव फटने से महिला और बच्चे समेत तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 07:04 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 07:04 AM (IST)
बक्‍सर में स्टोव फटने से महिला समेत तीन झुलसे, सदर अस्‍पताल के बर्न वार्ड में हो रहा है इलाज
बक्‍सर में आग से तीन लोग झुलसे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बक्सर, जागरण संवाददाता। Buxar News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में गुरुवार की शाम केरोसिन स्टोव फटने से महिला और बच्चे समेत तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है। अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से झुलसे ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शाम तकरीबन 6 बजे उनकी पत्नी द्वारा केरोसिन स्टोव पर गाय को खिलाने के लिए पखेव (दलिया) बनाने का काम कर रही थी। इस बीच स्टोव की आंच धीमी होने पर पत्नी उसमें हवा भरने में लगी थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ स्टोव फट गया।

स्‍टोव फटने से झुलस गईं मां-बेटी

स्‍टोव की चपेट में आकर उनकी पत्नी रीता देवी तथा 15 वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में घरवाले सभी जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा तत्काल बर्न वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सदर अस्‍पताल के बर्न वार्ड में हो रहा इलाज

इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही घायलों का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि सभी घायलों का बर्न वार्ड में उचित इलाज किया जा रहा है। मौजूदा समय बर्न वार्ड पहले से काफी अच्छी व्यवस्था के साथ कार्यरत है।

chat bot
आपका साथी