IRCTC Indian Railway News: बिहार में तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का दोबारा होगा परिचालन, जानिए उनके नंबर और अन्‍य डिटेल

IRCTC Indian Railway News गाड़ी संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर सहरसा से प्रतिदन 16.45 बजे प्रस्थान कर 18.50 बजे सरायगढ़ जबकि गाड़ी संख्या 05523 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल सरायगढ़ से 19.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 02:30 PM (IST)
IRCTC Indian Railway News: बिहार में तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का दोबारा होगा परिचालन, जानिए उनके नंबर और अन्‍य डिटेल
बिहार की तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का दोबारा से परिचालन शुरू हो गया है। सांकेतिक तस्वीर।

जासं, पटना। पूर्व मध्य रेल (ECR) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नवंबर 21 से अगली सूचना तक सहरसा-सरायगढ़, दरभंगा-हरनगर तथा सोनपुर-समस्तीपुर के बीच चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। गाड़ी संख्या 05524 सहरसा-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर सहरसा से प्रतिदन 16.45 बजे प्रस्थान कर 18.50 बजे सरायगढ़ जबकि गाड़ी संख्या 05523 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल सरायगढ़ से 19.30 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं विमान कंपनियों ने 30 अक्टूबर से पटना-पुणे फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। 

जानिए ट्रेनों का नंबर और समय 

गाड़ी संख्या 05591 दरभंगा-हरनगर पैसेंजर दरभंगा से 09.35 बजे प्रस्थान करेगी और 12.15 बजे हरनगर और गाड़ी संख्या 05592 हरनगर-दरभंगा पैसेंजर हरनगर से 15.15 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर सोनपुर से प्रतिदिन 04.08 बजे खुलेगी और 08.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर समस्तीपुर से 19.30 बजे गंतव्य के लिए रवाना होकर 23.55 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

अब पटना से पुणे की सीधी विमान सेवा 

पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर काम चलते रहने के कारण पटना-पुणे विमान सेवा को बंद कर दिया गया है। पिछले 13 दिनों से पटना से पुणे के लिए कोई भी सीधी उड़ान सेवा नहीं है। अभी यात्रियों को पटना से मुंबई और फिर वहां से पुणे जाना पड़ रहा है। पर्व-त्योहार के कारण इस रूट पर यात्रियों का दबाव अधिक है। इसके कारण विमान का किराया भी काफी बढ़ गया है। विमान कंपनियों ने 30 अक्टूबर से पटना-पुणे फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। 30 अक्टूबर से स्पाइस जेट एवं 31 अक्टूबर से इंडिगो की पटना से पुणे की सीधी विमान विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इसके बाद दूसरी कंपनियां भी भीड़ को देखते हुए सेवा शुरू कर सकती है। यात्रियों की मानें तो पुणे की सीधी विमान सेवा न होने से अधिक किराया देना पड़ रहा है। दीवाली और छठ के दौरान पुणे, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई रूट पर सबसे अधिक मांग देखने को मिल रही है। मांग अधिक होने पर विमानन कंपनियां दो से तीन गुना किराया वसूल रही हैं।

chat bot
आपका साथी