1.51 करोड़ के फर्जीवाड़े में तीन कर्मचारी बर्खास्त

चेक गायब करने और जाली हस्ताक्षर कर 1.51 करोड़ फर्जी निकासी के आरोप प्रमाणित होने पर जिला योजना कार्यालय में तैनात रहे तीन कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:54 AM (IST)
1.51 करोड़ के फर्जीवाड़े में तीन कर्मचारी बर्खास्त
1.51 करोड़ के फर्जीवाड़े में तीन कर्मचारी बर्खास्त

पटना । चेक गायब करने और जाली हस्ताक्षर कर 1.51 करोड़ फर्जी निकासी के आरोप प्रमाणित होने पर जिला योजना कार्यालय में तैनात रहे तीन कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने यह कार्रवाई की। मामला वर्ष 2013 का है। जिला योजना कार्यालय के तीन कर्मी वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार यादव और जगदीश प्रसाद शर्मा चेक गायब करने और फर्जी हस्ताक्षर कर 1 करोड़ 51 लाख 28 हजार 510 रुपये निकासी करने का आरोप लगा था। तीनों के विरुद्ध गाधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले की जाच के लिए टीम गठित की गई थी। अब आरोप सिद्ध होने पर जिलाधिकारी ने तीनों कíमयों को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

-------

वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त

नहीं की जाएगी : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी वित्तीय कामकाजों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सरकारी दिशा निर्देश का पालन करना सर्वोपरि है। वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

-------

-वीरेंद्र कुमार : जिला योजना कार्यालय में लिपिक सह नाजिर थे। वर्तमान में लिपिक के पद पर अनुमंडल कार्यालय बाढ़ में तैनात थे।

-विकास कुमार यादव : जिला योजना कार्यालय में लिपिक सह नाजिर थे। वर्तमान में लिपिक अनुमंडल कार्यालय दानापुर में थे।

-जगदीश प्रसाद शर्मा : वर्तमान में कार्यालय परिचारी जिला योजना कार्यालय में तैनात थे।

---------

-जिला योजना कार्यालय में थे कार्यरत, चेक गायब करने और जाली हस्ताक्षर कर निकासी का आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई

- तीनों कर्मियों के विरुद्ध 2013 में दर्ज हुई थी गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी, मामले की जाच के लिए गठित हुई थी टीम

---------

chat bot
आपका साथी